Karnataka Board 12th Second Class II PUC Exam Results 2016 देखने के लिए सभी स्‍टूडेंट KSEEB.kar.nic.in पर क्लिक करें। कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी कोर्स पीयूसी प्लस-2 के 8 लाख से अधिक स्‍टूडेंट का रिजल्ट आज आने वाला है। ऐसे में स्‍टूडेंट रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा http://karnataka12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।


कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) (प्लस-2) के स्टूडेंट के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फाइनली स्टूडेंट का रिजल्ट के लिए एक लंबा इंतजार खत्म हो गया है। उनका रिजल्ट आज बुधवार यानी कि 18 मई को आने वाला है। इस साल इस परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए हैं। ऐसे में कर्नाटक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट KSEEB.kar.nic.in पर अपलोड कर देगा। बताते चलें कि कर्नाटक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन कर्नाटक बोर्ड ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन करता है। परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल मार्च के महीने में किया जाता है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra