Sometimes a true friendship can ignite the love fire between the couples.


ये फस्र्ट लव था या कुछ और पता नहीं. अगर फस्र्ट लव था तो इतना श्योर है कि मुझे और प्राची दोनों को इसका पता नहीं था. हम दोनों तब से एक-दूसरे को जानते हैं जब से मुझे याद है. नर्सरी से एक ही स्कूल में पढ़े मगर हम फ्रेंड्स नहीं थे. मैं क्लास का सीधा सादा मगर पढ़ाकू लडक़ा और वो कुछ चीजों में तेज लेकिन जनरली शांत रहने वाली लडक़ी. क्लास 11th के बाद मैंने स्कूल चेंज कर लिया. इसके बाद क्लास 12th में हम दोनों ने एक ही स्कूल में एडमिशन लिया. हम नॉर्मल क्लासफेलोज थे. १२ह्लद्ध में पहुंचते-पहुंचते हम दोनों में थोड़ी बहुत बातचीत होने लगी. 12th में हमारी बस भी एक हो गई और एक क्लास का होने की वजह से हमारी बातचीत रास्ते में थोड़ी बढ़ गई. दो-तीन महीने के भीतर हम काफी अच्छे दोस्त बन गए. ये एक बेहतरीन फ्रेंडशिप की शुरुआत थी. बहुत मजे किए हैं हमने साथ में. करीब आठ साल हो गए इस फ्रेंडशिप को. इस बीच हमारे करियर सेलेक्ट हुए, अलग-अलग लाइफ चली मगर महीने-दो महीने में बातचीत होती रही. हमारे बीच अफेयर जैसा कुछ नहीं था. मैं सरप्राइज इस बात पर होता था कि उसकी इमेज मेरे घर में मुझसे भी अच्छी थी. खासतौर पर मेरी मॉम, वह उसे बेहद पसंद करती थीं. कुछ वक्त पहले मेरी दीदी ने मुझे बताया कि मम्मी उसे कितना पसंद करती हैं. इतना कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था वह इतनी समझदार हैं तो हम दोनों का अफेयर क्यों नहीं है. काफी फनी था. लेकिन मम्मी की इस बात के बाद मुझे लगा कि वह सच में मेरे लिए परफेक्ट है. ग्रेजुअली वही हुआ जो होना था. हम रिलेशनशिप की दूसरी स्टेज में मूव कर चुके हैं. मैं खुश हूं कि हम जल्दी शादी करेंगे, मगर ज्यादा खुश इसलिए हूं कि मैं एक दोस्त के साथ रहूंगा.

Abhas Awasthiआप भी अपने experiences ispace@inext.co.in पर share कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav