जीप और ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार कर की लोगों से जुड़ने की उम्मीद

Meerut। एक बार फिर 22 जनपदों के अधिवक्ता वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर गुरुवार को शामली में आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शामली में करेंगे विरोध

कचहरी स्थित पंडित नानक चंद सभागार में बुधवार को मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जानी ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी उप्र के 22 जनपदों व तहसीलों के सभी अधिवक्ता पूर्ण यूनिफार्म में कचहरी में तालाबंदी करेंगे। इसके बाद सभी अधिवक्ता और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण परिसर से सुबह 8 बजे बसों द्वारा शामली के लिए रवाना होंगे। शामली पहुंचकर सभी मुख्यमंत्री के समक्ष हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने के लिए प्रदर्शन करेंगे।

मिला गया साथ

वेस्ट यूपी में गुरुवार को कचहरी में तालाबंदी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, भारतीय किसान यूनियन, सेंट्रल यूनियन वेलफेयर, दस्तावेज लेखक एसोसिएशन, उप्र उद्योग व्यापार मंडल आदि सामाजिक संस्थानों का समर्थन मिल गया है। आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए बुधवार को कचहरी में जीप और ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों से भी इस आंदोलन में जुड़ने के लिए अपील की गई।

Posted By: Inextlive