जीआरपी ने ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को दबोचा

चोरी के 16 मोबाइल व लैपटॉप बरामद, मदद करने वाले कुली व वेंडरों की तलाश शुरू

ALLAHABAD: ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों के लिए मुसीबत बने चोरी व लूट करने वाले गैंग को जीआरपी ने धरदबोचा। बुधवार को पकड़े गए गैंग के पांच बदमाशों के पास से चोरी के मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। बताया गया कि वह चलती ट्रेन में घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। बदमाशों ने कबूल किया है कि घटनाओं में कुली और वेंडर उनकी मदद किया करते थे।

प्रतापगढ़ रूट पर करते थे लूट

पकड़े गए बदमाश इलाहाबाद से प्रतापगढ़ रेल रूट पर वारदात को अंजाम देते थे। ट्रेन से पैसेंजर्स का सामान चोरी करना विरोध पर यात्रियों को डरा धमका कर उन्हें लूटने का काम किया करते थे। जीआरपी के चंगुल में आए बदमाशों में शाह आलम निवासी रामपुर थाना मानधाता प्रतापगढ़, गुलजार निवासी ओहरपुर थाना सोरांव, सद्दाम निवासी मरखमयी थाना मऊआइमा, राहुल जायसवाल निवासी बारा और अभय प्रताप निवासी बाबूपुर थाना जेठवारा शामिल हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सरयू एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, प्रयाग फैजाबाद पैसेंजर, यशवंतपुर एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, नवतनवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाएं कर चुके हैं। बदमाशों के पास से चोरी किए गए 16 मोबाइल, एक लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वारदातों को अंजाम देने में कुली और वेंडर उनकी मदद किया करते थे। जीआरपी अब उनकी मदद करने वाले वेंडरों और कुली की तलाश में है।

Posted By: Inextlive