शाही स्नान को निकले साधु-संतों का काफिला गुजरने के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उस स्थान की चरण धूल माथे लगाने के लिए कूद पड़े रहे थे.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: शाही स्नान को निकले साधु-संतों का काफिला गुजरने के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उस स्थान की चरण धूल माथे लगाने के लिए कूद पड़े रहे थे। ये सिलसिला अखाड़ों के निकलने के दौरान पूरे समय चलता रहा।

आशीर्वाद से मिलता है मार्गदर्शन
सिर्फ संतों के दर्शन और चरणों की धूल पाने के लिए गुजरात से यहां हूं। मेरे परिवार के लिए सौभाग्य है कि गुरु के चरणों की धूल माथे लगाने का मौका मिला।
भानूबेन,वडनगर गुजरात

मेरी फैमली संतों के चरणों की धूल लेने के लिए मध्य प्रदेश से आई है। मेरी बेटी भी साथ में आई है।
गिरजाबाई, मध्य प्रदेश

आस्था के रंग में रंगे यूथ
कुंभ में युवाओं की आस्था का सैलाब दिखा है। आस्था के महासंगम में युवाओं के जयकारों ने जोश भरने का काम किया है। मौनी अमावस्या पर यूथ की संख्या काफी अधिक रही। गांव से लेकर शहर तक से युवा टीम बनाकर कुंभ स्नान के लिए आए। सोमवार की सुबह घाट पर जाने वाली हर लाइन में युवाओं की भीड़ दिख रही थी। कोई अपने बूढ़े मां-बाप को लेकर आया था तो मित्रों के साथ गंगा स्नान कर रहा था। गांव से लेकर शहर तक से भी युवाओं के आने का सिलसिला जारी रहा।

 

 

Posted By: Inextlive