-पीएम और सीएम पर साधा निशाना, राहुल गांधी की प्रशंसा में बांधे पुल

BIHARSHARIFF/PATNA: इस्लामपुर के खुदागंज में उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि एनडीए छोड़ने का सबसे बड़ा कारण अपमान है। घटक दलों में हमेशा अपमानित महसूस करता रहा। लेकिन राहुल गांधी और लालू ने उदारता दिखाई। अब हम यूपीए का हिस्सा हैं। कुशवाहा ने कहा कि पीएम ने कहा था पढ़ाई, दबाई और कमाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।

दो फरवरी को आक्रोश मार्च

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश ने नीचा कहकर मुझे अपमानित किया। सरकार के खिलाफ 2 फरवरी को पटना में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। कुशवाहा ने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि राहुल ने जो कहा वह कर दिखाया कांग्रेस की सरकार का पहला फैसला किसानों की कर्जमाफी का है। महागठबंधन के पहले से हिस्सा रहे आरजेडी के नेता महेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। कहा कि मोदी ने घटक दलों के साथ तानाशाही रवैया अपना रखा है। देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है। जनता को गुमराह करने वालों के खिलाफ यह महागठबंधन है। सीबीआई, ईडी और आरबीआई को बचाने के लिए ये गठबंधन किया गया है।

Posted By: Inextlive