-इलाहाबाद रीजन में केन्द्रीय विद्यालय के 98.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली सफलता

-गवर्नमेंट स्कूलों का सबसे कम 46.76 प्रतिशत रहा रिजल्ट

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंड्री एजुकेशन के 12वीं के रिजल्ट में इस बार भी केन्द्रीय विद्यालय का जलवा पासिंग परसेंटेज में कायम रहा. लास्ट इयर के मुकाबले इलाहाबाद रीजन में इस बार भी केन्द्रीय विद्यालय के सबसे अधिक स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में सफलता मिली. 12वीं बोर्ड परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट रीजन में 98.81 प्रतिशत रहा. जबकि लास्ट इयर केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.79 प्रतिशत रहा. दोनों साल के रिजल्ट में करीब एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जबकि सबसे खराब रिजल्ट के मामले में गर्वनमेंट स्कूल रहे. इस बार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 46.76 प्रतिशत ही रहा.

जेएनवी का भी बेहतर रहा रिजल्ट

जवाहर लाल नेहरू विद्यालय के पासिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. लास्ट इयर जेएनवी में पासिंग परसेंटेज 95.87 प्रतिशत रहा. जबकि इस बार के रिजल्ट में बढ़ोत्तरी करते हुए जेएनवी के 96.80 प्रतिशत स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में सफल रहे. इसी प्रकार अगर इंडिपेंडेंट स्कूलों की बात करें तो यहां भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. इंडिपेंडेंट स्कूल का रिजल्ट लास्ट इयर के मुकाबले करीब एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 73.73 प्रतिशत रहा. ओवर आल रिजल्ट के मामले में इलाहाबाद रीजन में सबसे निचले पायदान पर गवर्नमेंट स्कूल ही रहे.

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2018

टाइप ऑफ स्कूल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स प्रजेंट अबसेंट पासिंग परसेंटेज

गवर्नमेंट स्कूल 242 239 3 72.38 प्रतिशत

इंडिपेंडेंट 1,20,189 1,18,187 2002 72.96 प्रतिशत

जेएनवी 3472 3442 30 95.87 प्रतिशत

केवी 8172 8128 44 97.79 प्रतिशत

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019

टाइप ऑफ स्कूल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स प्रजेंट अबसेंट पासिंग परसेंटेज

गवर्नमेंट स्कूल 1065 1050 15 46.76 प्रतिशत

इंडिपेंडेंट 1,38,384 136392 1992 73.73 प्रतिशत

जेएनवी 3729 3698 31 96.80 प्रतिशत

केवी 7394 7347 47 98.81 प्रतिशत

Posted By: Vijay Pandey