VARANASI

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा आयोजित लैंगिक बजट के द्वारा महिला सशक्तिकरण विषयक प्रादेशिक कार्यशाला का समापन केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में हुआ। समापन सत्र के चीफ गेस्ट ग्रामीण एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ। अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हम विकास तभी कर सकते हैं, जब हम स्त्री पुरुष में सामंजस्य बनाकर रखेंगे। विशिष्ट अतिथि काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी ने कहा कि हम समाज में समावेशी नीति को अपनाकर भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। डॉ। वंशीधर पाण्डेय ने कहा कि जन जागरूकता किसी भी अभियान के सफलता का प्रमुख आधार है। डॉ। शैला परवीन ने कहा कि समाजिक विकास स्त्री पुरुष समानता के द्वारा ही सम्भव है। समाजशास्त्र विभाग के हेड प्रो। बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि जेंडर के आधार पर समाज में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। संचालन प्रगति यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर जयप्रकाश यादव ने किया। कार्यशाला का प्रतिवेदन डॉ। भारती रस्तोगी ने प्रस्तुत किया एवं प्रमाण पत्र का वितरण डॉ। अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रो। डीएन सिंह, प्रो। अमिता सिंह, डॉ। सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ। उमाकांत पासवान, डॉ। संजय कुमार, डॉ। चन्द्र शेखर, डॉ। पुरुषोत्तम लाल विजय, डॉ। सुरेन्द्र कुमार, डॉ। रेशम लाल, डॉ। राम प्रकाश सिंह यादव, डॉ। रामजतन प्रसाद, भारती कुरील, संदीप गिरि, अमिता सिंह, रतनदीप, डॉ। मनोज कुमार यादव सहित अध्यापक, शोध छात्र एवं छात्र उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive