छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: सौरभ तिवारी की आतिशी पारी भी टाटा स्टील क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर (टीएसटीसी) को जीत नहीं दिला पाई और झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में टेल्को ग्राउंड में खेले गए ए डिवीजन वनडे लीग के एक मुकाबले में एल टाउन ने उसे 19 रन से पराजित कर दिया. टीएसटीसी ने टॉस जीत क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एल टाउन ने 43.1 ओवर में दस विकेट पर 187 रन बनाए. नीरज कुमार झा ने एक चौके व एक छक्के की मदद 18 रन बनाए, वहीं भानू आनंद ने 17 व सुप्रियो चक्रवर्ती ने 18 रन बनाए. केशव कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंद पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए. ए पवन ने 16 रन बनाए, वहीं मिठुन मुखर्जी ने तीन चौके व दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली.

कुमार नीरज को चार विकेट

टीएसटीसी की ओर से घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुमार नीरज ने चार विकेट लिए, वहीं संतोष यादव व लालू प्रसाद यादव को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी खेलने उतरी टीएसटीसी की टीम 42.4 ओवर में 168 रन पर सिमट गई. अमितेश मिश्रा ने पांच चौके की मदद से 30 रन, अंकित राज ने पांच चौके की मदद से 32 रन, संतोष यादव ने 13 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने 46 गेंद पर पांच चौके व दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए. चंदन मुखी ने तीन विकेट लिए, वहीं रतिराज व केशव कुमार को दो-दो विकेट मिला. सुप्रियो चक्रवर्ती व नीरज कुमार झा को एक-एक विकेट मिला.

Posted By: Kishor Kumar