KANPUR: लाल इमली के अच्छे दिन लाने की कवायद रंग ला रही है। भाजपा नेताओं के साथ मिल के श्रमिक नेताओं की दिल्ली में कपड़ा मंत्री, बीआईसी चेयरमैन व सांसद के बीच हुई बातचीत से संकेत मिले हैं कि चार माह के अंदर लाल इमली की मशीनों की गड़गड़ाहट शुरू कर दी जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के साथ श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि बीएम त्रिपाठी, राजू ठाकुर, भामस की आशा मिश्रा, श्रीप्रकाश पाण्डेय, रामनरेश भदौरिया, उदय नारायन वाजपेई ने दिल्ल पहुंचकर कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात की।

मंत्रालय चाहता है मिल चले

बातचीत के दौरान मंत्री ने साफ कहा कि कपड़ा मंत्रालय चाहता है कि मिल चले, तभी वेतन के मद में भारी राशि खर्च की जा रही है। मंत्री ने यह भी कहा कि लालइमली में आए दिन हो रही अराजकता मिल चलाने के प्लान में बाधा बन रही है। इसे दूर करने के लिए मंत्रालय कड़े कदम उठा सकता है। बीआईसी चेयरमैन निर्मल सिन्हा ने तकनीकी पक्ष रखते हुए श्रमिक नेताओं को बताया कि मंत्रालय मिल को चलाने की दिशा में बहुत कुछ कर चुका है।

Posted By: Inextlive