- नई गाडि़यों की डिमांड, 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

- हर माह बढ़ रहे इवेंट, वाहनों की कमी से हुए हलकान

GORAKHPUR: जिले में तैनात पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल को रोजाना मिलने वाली साढ़े तीन सौ शिकायतों को अटेंड करने में यूपी 100 हांफ जा रहा है। वाहनों की कमी से पुलिस कर्मचारी समय से सभी जगहों पर पहुंच नहीं पा रहे। पब्लिक की सूचना पर रिस्पॉन्स टाइम (कॉलर के फोन करने और पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का टाइम) को कम करने के लिए कोशिश शुरू हुई है। एसएसपी शलभ माथुर ने 18 नए वाहन मांगे हैं। शासन की मंजूरी मिलते ही वाहन मिल जाएंगे।

10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

जिले में यूपी 100 को हर माह 11 हजार शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों की जांच, समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल को दौड़भाग करनी पड़ती है। सूचना देने पर औसतन कम से कम 20 मिनट में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही है। कभी-कभी विलंब होने की वजह से पब्लिक भड़क उठती है। लोगों की शिकायत होती है कि पुलिस ने टाइम से रिस्पॉन्स नहीं दिया। जबकि वाहनों की कमी से पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मचारी इवेंट पर पहुंच नहीं पा रहे हैं। समीक्षा के दौरान यह खामी सामने आने पर एसएसपी ने वाहनों की तादाद बढ़ाने का फैसला लिया है। एसएसपी ने आठ फोर व्हीलर और 10 बाइक मांगा है। तंग गलियों में किसी तरह की सूचना पर यूपी 100 के बाइक सवार पुलिस कर्मचारी पहुंचेंगे।

यहां से मिलती ज्यादा शिकायतें

कैंपियरगंज, चौरीचौरा, पिपराइच, सहजनवां

यहां चलेगा बाइक दस्ता

राजघाट, कोतवाली, गोरखनाथ और तिवारीपुर

डायल 100 के वाहन

फोर व्हीलर - 49

बाइक दस्ता 31

नए वाहनों की डिमांड - 18

फोर व्हीलर 8

बाइक 10

सामने आई इतनी शिकायतें

माह इवेंट

अक्टूबर 11500

सितंबर 11000

अगस्त 10500

बॉक्स

थानों पर बढ़ेंगे पुलिस के वाहन

जिले में थानों पर पुलिस के वाहनों की कमी दूर की जाएगी। शहर में पुलिस चौकियों पर फोर व्हीलर होगी तो देहात क्षेत्रों में अतिरिक्त जीपें दी जाएंगी। थानों और चौकियों के लिए एसएसपी ने 25 नए वाहनों का प्रपोजल दिया है। रामगढ़ताल और गीडा में नए थाना बनने पर पुलिस के लिए वाहन की जरूरत पड़ेगी।

वर्जन

डॉयल 100 का रिस्पॉन्स टाइम काम करने के लिए नए वाहन मांगे गए हैं। थानों और चौकियों के लिए 25 नए व्हीकल का प्रपोजल बनाया गया है। नए वाहनों के आने से पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम हो जाएगा।

- शलभ माथुर, एसएसपी

Posted By: Inextlive