Patna: जिन महिलाओं के पास पीएचडी की डिग्री है और आगे रिसर्च करना चाहती है वो महिलाएं पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकती है. यूजीसी की ओर से पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू हो गया है.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. इंटरेसटेड महिलाएं आवेदन कर सकती है. इस फेलोशिप का मोटो है कि रिसर्च को और बेहतर तरीके से कैसे किया जा सकता है.


क्या होंगी एलिजिबिलिटी वे महिलाएं, जिन्होंने साइंस, मानविकी, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और सोशल साइंस में पीएचडी डिग्री हासिल की है और अनएमप्लोएड है, अप्लाई कर सकती है। इसके लिए सत्र के वर्ष में 1 जुलाई को अधिकतम उम्र 55 वर्ष होना जरुरी है। इसके अलावा सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए ग्रेजुएशन में 55 परसेंट अंक और पोस्ट- ग्रेजुएशन में 60 परसेंटअंक होना अनिवार्य है। वहीं आरक्षित कोटे के कैंडिडेट के लिए ग्रेजुएशन में 50 परसेंट माकर््स और पोस्ट- ग्रेजुएशन  में 55 परसेंट माकर््स अनिवार्य है। रिर्जवड कोटे में उम्र में 5 वर्ष का रिलैकसेशन है। ये फेलोशिप 5 वर्षों तक के लिए है। इसे किसी भी हाल में बढ़ाया नहीं जाएगा। सेलेक्टेड कैंनडिडेट्स को पहले साल में 15 हजार रुपए मंथली और दो साल के बाद 20 हजार रुपए मंथली दिया जाएगा  

अप्लाई करने का लास्ट डेट 31 दिसंबर है
31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट है.इस बार दो सत्रों के लिए एक साथ आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसमें प्रत्येक सत्र के के लिए 100 सीटें है.इन शर्तों पर जारी रहेगी फेलोशिप


बेहतर प्रोग्रेस रिपोर्ट होने पर ही फेलोशिप जारी रहेगी। हर छह महीने पर चयनित छात्रा की प्रोग्रेस रिपोर्ट उसके गाइड के जरिए भेजा जाना आवश्यक है। रिपोर्ट संतोषजनक होने पर ही फेलोशिप जारी रह सकेगी। यदि कभी भी ये जानकारी प्राप्त हुई कि कैंडिडेट इस फेलोशिप के लिए जरुरी योग्यता नहीं रखता तो भी उनकी फेलोशिप कैन्सिल की जा सकती है।

Posted By: Inextlive