RANCHI : जल्द ही वह लक्ष्य से भटकने लगे. टीम में उनके साथी उनके बारे में कहने लगे कि उन्हें अब अपने कॅरियर में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है वह ट्रेनिंग में रेगुलर नहीं रहते पार्टीज में बिजी रहते हैं. ऐसा लगने लगा जैसे उनके लिए जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं बचा है. लेकिन उनकी जिंदगी में एक महिला ने एंट्री ली. उस महिला ने उनमें फिर से ऐसा जज्बा पैदा कर दिया कि उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 33 चौकों और दो छक्कों के साथ 187 रन ठोककर इस कंसेप्शन को गलत साबित कर दिया कि घरेलू क्रिकेट के दायरे में रहनेवाला प्लेयर हाशिए पर ही रहता है. आज वह इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी अग्रेसिवनेस स्टाइल और मूंछों के लिए जाने जाते हैं.

दिल्ली के यह दिलदार और दबंग प्लेयर इन दिनों रांची में चैंपियंस लीग टी-20 खेलने आया हुए हैं. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और चैंपियंस लीग टी-20 मैच खेलने रांची आई हैदराबाद सनराइजर्स टीम के कैप्टन शिखर धवन की. आज स्टार प्लेयर बन चुके शिखर धवन की जिंदगी काफी अप्स एंड डाउन्स वाली थी. टैलेंट होने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. पर, उनके 'लेडी लकÓ ने उनका साथ दिया और आज वह क्रिकेट के आसमान का सितारा बन गए हैं. तो आइए जानते हैं कौन है वह महिला, जिसके धवन की जिंदगी में आते ही धवन की जिंदगी बदल गई और कैसे हुई इस महिला की धवन की जिंदगी में एंट्री.

Facebook पर मिलीं 'आयशाÓ
शिखर धवन जिस समय टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाने के कारण निराशा और हताशा में थे, उसी समय उन्हें फेसबुक पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहनेवाली इंडियन ओरिजिन की 38 वर्षीय आयशा मुखर्जी मिलीं. फेसबुक के जरिए इनमें दोस्ती हुई. आयशा मेलबर्न में शौकिया किकबॉक्सर रही हैं. फेसबुक पर दोनों के बीच डेली घंटों तक चैटिंग होने लगी. इसी दौरान आयशा छुट्टियां मनाने इंडिया आईं. दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई. इस मुलाकात में उन्होंने पाया कि उन्हें एक जैसी चीजें पसंद हैं, जैसे- बाइक, स्पोट्र्स और टैटूज. इस दौरान शिखर की लाइफ पटरी पर आने लगी. वह निराशा और हताशा से बाहर निकलने लगे.

आयशा ने कहा डायरी लिखो
'जब मैं अपनी कमियों को दूर नहीं कर पा रहा था, उसी समय आयशा ने कहा- तुम डेली डायरी लिखना शुरू कर दो, जिसमें अपने फ्रस्ट्रेशंस को एक्सप्रेस करो. तुम्हारे खेल में जो कमियां हैं, उन्हें नोट करो और  हफ्ते के अंत में उन्हें शांति से बैठकर पढ़ो. मैंने ऐसा किया. इससे प्रैक्टिस मैच में मुझे जबर्दस्त फायदा हुआ. और, हम दोनों करीब आ गए.Ó पिछले दिनों एक नेशनल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने अपनी सक्सेस का राज बताते हुए यह खुलासा किया था. आज शिखर धवन और आयशा मुखर्जी हसबैंड-वाइफ हैं.

 दो बच्चों की मां हैं आयशा
आयशा मुखर्जी उम्र में शिखर धवन से 10 साल से भी ज्यादा बड़ी हैं और शिखर धवन उनके दूसरे हसबैंड हैं. आयशा की पहली शादी से दो बेटियां भी हैं. उनका अपने पहले हसबैंड से सेपरेशन हो चुका है. ऐसे में शिखर धवन को आयशा से शादी के लिए अपनी फैमिली को राजी करने में करीब सालभर का समय लग गया. फाइनली पिछले साल दिल्ली के वसंतकुंज गुरुद्वारा में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी कर ली. इस शादी में टीम इंडिया के उनके साथी विराट कोहली, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा ने जमकर डांस किया था. इस शादी  में आयशा की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं. शिखर इन दोनों को अपनी बेटी की तरह प्यार करते हैं. अपनी नई जिंदगी का क्रेडिट शिखर अपनी वाइफ आयशा को देते हैं.

Posted By: Prabhat Gopal Jha