मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर राकेश मारिया और ललि‍त मोदी के बीच मुलाकात पर मारिया की सफाई से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस संतुष्‍ट नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्‍होंने कुछ बिंदुओं की व्‍याख्‍या किए जाने की जरुरत बताई है।


मारिया की सफाई से संतुष्ट सीएमललित मोदी कांड में मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का नाम सामने आने के बाद मारिया ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को अपनी सफाई दे दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को मारिया द्वारा दी गई सफाई संतोषजनक लगी है। महाराष्ट्र सीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि वह मुंबई पुलिस कमिश्नर की सफाई से संतुष्ट हैं लेकिन कुछ बिंदुओं की व्याख्या की जानी जरूरी है। इसके लिए उन्होंने एडीशनल चीफ सेक्रेटरी से मामले की छानबीन करने को कहा है। मारिया ने दी क्या सफाई
मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ललित मोदी के वकील ने उनसे मुलाकात करके बताया कि ललित मोदी उनसे मिलना चाहते हैं। मुलाकात के दौरान मोदी ने मुंबई पुलिस से अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा क्योंकि मोदी और उनकी फैमिली को लगातार अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं। लेकिन मारिया ने कहा कि इसके लिए मोदी को इंडिया वापस आना होगा जहां पर आधिकारिक पुलिस कंपलेंट के बाद ही मुंबई पुलिस किसी प्रकार का एक्शन ले पाएगी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra