डीएम ने अंचल अधिकारियों को जारी किया निर्देश

20 जून तक जमीन का प्रस्ताव देने का आदेश

patna@inext.co.in

PATNA: राजधानी के 25 थाने को जल्द ही अपनी जमीन मिलेगी. अभी तक पटना के 25 थानों के पास अपनी जमीन नहीं है. कई वर्षो से पुलिस प्रशासन से जमीन की मांग कर रही थी. मांग को देखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने सभी अंचल अधिकारियों को 20 जून तक जमीन का प्रस्ताव देने का आदेश दिया है. जिससे थाने के लिए भवन निर्माण किया जा सके.

जिले में कुल 76 थाने हैं

पटना के डीएम कुमार रवि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को संबोधित करने हुए कहा कि पटना जिला अंतर्गत 76 थाने हैं, जिनमें से 25 थाने ऐसे हैं, जिनको भूमि उपल?ध नहीं हुई है.

उच्च स्तरीय बैठक में राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 20 जून 2019 तक सरकारी जमीन या अन्य विभागों की जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव दें. अगर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है तो भूमिहीन थानों के लिए रैयती जमीन का

प्रस्ताव दें, जिसमें संबंधित थानाध्यक्ष एवं ग्रामाीणों की सहमति होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि रैयती जमीन के

प्रस्ताव के साथ यह प्रमाण पत्र निश्चित रूप से दें कि उक्त थाने के लिए सरकारी जमीन उपल?ध नहीं हो पा रही है.

काफी संघर्ष के बाद राजीव नगर थाने को मिला जमीन पर क?जा

राजीव नगर थाने को अपनी जमीन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. राजीव नगर में थाने के लिए एक एकड़ जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन उस जमीन पर आस-पास के लोगों ने क?जा कर लिया था. बाद में पुलिस को जमीन से क?जा छुड़ाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. दो बार के प्रयास के बाद पुलिस अपना क?जा छुड़ाने में कामयाब हो पाई थी. इस दौरान पुलिस को आगजनी और पथराव भी झेलना पड़ा था.

सिर्फ तीन कमरे के सहारे चल रहा बुद्धा कॉलोनी थाना

बुद्धा कॉलोनी थाने के लिए भी जमीन चिह्नित हो गई है लेकिन अभी वहां पर काम शुरू नहीं हुआ है. बुद्धा कॉलोनी थाने की स्थिति ये है कि वहां पर सिर्फ तीन कमरे में ही पूरा थाना चल रहा है. किसी तरह से पुलिस वहां पर व्यवस्था बनाकर अपना काम चला रही है. वहां पर ज?त की जाने वाली गाड़ी रखने की भी जगह नहीं है. इस कारण आए दिन परेशानी होती है. कई बार पुलिस रोड किनारे भी ज?त गाड़ी खड़ी कर देती है.

वेटनरी कॉलेज में एयरपोर्ट थाने के लिए जगह

डीएम कुमार रवि ने अंचलाधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया कि हवाई अड्डा थाना भवन के लिए वेटनरी कॉलेज की जमीन का प्रस्ताव देंगे. इसके साथ ही कदमकुआं थाना भवन के लिए आयुर्वेद कॉलेज अंतर्गत उचित जमीन का प्रस्ताव देंगे. आलमगंज थाना भवन के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन के हस्तानांतरण का प्रस्ताव देंगे. अगमकुआं थाना भवन एवं कंकड़बाग थाना भवन के लिए हाउसिंग बोर्ड की जमीन का प्रस्ताव देंगे.

इन थानों में नहीं है अपना भवन

द्यश्रीकृष्णापुरी थाना

द्यअगमकुआं थाना

द्यआलमगंज थाना

द्य कदमकुंआ थाना

द्य हवाई अड्डा थाना

द्य बहादुरपुर थाना

द्य इमामगंज थाना

द्य पिपलावॉ थाना

द्य बाईपास यातायात थाना

द्य दीदारगंज थाना भवन

द्य रामकृष्णा नगर थाना

द्यनौबतपुर थाना

द्यबेलछी थाना

द्यगोपालपुर थाना

द्यखुशरूपुर थाना

द्यअथमलगोला थाना

द्यपंचमहला थाना

द्यहाथीदह थाना

द्यशाहजहांपुर थाना

Posted By: Manish Kumar