-सकलडीहा का वाकया, 20 अक्टूबर की शाम को हुई थी घर से गायब

-परिजनों ने पुलिस में नहीं दर्ज कराई थी रिपोर्ट

चंदौली : सकलडीहा के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिमिलपुर गांव में बीते 20 अक्टूबर को घर से गायब किशोरी आरती (17) का शव गुरुवार की रात गांव के ही एक कुएं में उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

मामा के यहां रहती थी

एवती निवासी हरिश्चंद्र व शीला के तीन पुत्रियों व एक पुत्र में सबसे बड़ी आरती अपने मामा सहदेव के यहां रहती थी। वह कस्बा स्थित एक विद्यालय में ग्यारहवीं की छात्रा थी। पिता हरिश्चंद्र राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। आरती बीते 20 अक्टूबर की शाम छह बजे अचानक घर से गायब हो गयी थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्•ा नहीं कराई थी। इस बीच गुरुवार की देर शाम गांव की कुछ महिलाएं कुएं पर पानी भरने गयीं। बाल्टी सहित रस्सी कुएं में डालते ही एक महिला को किसी चीज से टकराने की आशंका हुई। इस पर उसने पुरुषों को इसकी जानकारी दी। कुएं में कुछ होने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। ग्रामीणों की मदद से किशोरी का शव कुएं से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मामा-मामी ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है।

Posted By: Inextlive