न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आयोजित होने वाली T20 सीरीज के शुरु होने से पहले ही श्रीलंकाई टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम के T20 कप्तान और तेज गति के शानदार गेंदबाज लसिथ मलिंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ आयोजित होने वाली T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।


पहले 2 वनडे से हए थे बाहर पहले तो लसिथ मलिंगा चोट के कारण से न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले पहले 2 वनडे से बाहर हुए थे । आयोजकों को यकीन था कि समय रहते मलिंगा अपनी चोट से उबर जाएंगे पर ऐसा नही हुआ । जिसके चलते फिर T20 श्रंखला से ही लसथि मलिंगा को बाहर होना पड़ा।  दिनेश चंडीमल होगें श्रीलंका T20 टीम के कप्तान
लसिथ मलिंगा के स्थान पर दिनेश चंडीमल को T20 सीरीज में श्रीलंका की टीम की कप्तानी करने के लिए चुना गया है। इससे पहले चंडीमल श्रीलंका के लिए 12 T20 और 2 वनडे में कप्तानी की अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। श्रीलंका न्यूजीलैंड T20 सीरीज में दो T20 मैच 7 और 10 जनवरी को खेले जाएंगे। लसिथ मलिंगा को अक्टूबर नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के वक्त घुटने की गंभीर चोट से जूझना पड़ा था। जो अभी तक पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पाये है। माना जा रहा है कि लसिथ मलिंगा ICC T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे।

Posted By: Prabha Punj Mishra