इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने साफ शब्‍दों में कहा है कि आईटी रिटर्न भरने की लास्‍ट डेट 30 सितंबर 2015 ही है। इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है। बताते चलें कि 26 तारीख को एक आदेश आया था जिसमें डेट को बढ़ा दिया गया था।

फर्जी ऑर्डर हुआ था जारी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी ने सोमवार को उस फर्जी ऑर्डर के प्रति करदाताओं को सचेत किया, जिसमें कहा गया है कि सरकार ने विभिन्न यूनिट्स द्वारा अंकेक्षण (ऑडिट) रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर से आगे बढ़ा दी है। बोर्ड के मुताबिक यह बात सरकार के संज्ञान में लाई गई है कि 26 सितंबर, 2015 को एक फर्जी ऑर्डर जारी किया गया है, जिसपर भारत सरकार के उप सचिव उपमन्यु रेड्डी का कथित हस्ताक्षर है।
नहीं बढ़ी तारीख
सीबीडीटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'फर्जी ऑर्डर में आयकर कानून की धारा 119 के तहत ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अक्तूबर, 2015 की गई है।' जाहिर है, यह ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर ही है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari