PATNA : Global summit के लास्ट डे लोकल इकोनॉमिस्ट की रिक्वेस्ट पर कोबरा बीयर के चेयरमैन करण बिलमोरिया ने कहा गांधी जी होते तो उन्हें नॉन अल्कोहलिक बीयर ऑफर करता.


स्टेट में लिकर इंडस्ट्री के बढ़ते बिजनेस पर जब इकोनॉमिस्ट प्रो एनके चौधरी ने कोबरा बीयर के चेयरमैन करण बिलमोरिया को घेरा, तो उन्होंने इसके फायदे गिनाए। प्रो चौधरी ने गांधी की कर्मभूमि से लिकर इंडस्ट्री दूर रखने की बात कही। इस पर करण बिलमोरिया ने कहा कि बीयर में सिर्फ पांच परसेंट अल्कोहल होता है, जो कि लोकल वाइन से काफी कम है। यह ड्रंक होने के लिए नहीं रिफ्रेश होने के लिए होता है। बिलमोरिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर आज गांधी जी होते तो मैं उन्हें नॉन अल्कोहलिक बीयर ऑफर करता। 24 देशों के 1500 से अधिक डेलीगेट्स
तीन दिनों का मंथन। इसमें शामिल हुए 24 देशों से आए 1500 से अधिक डेलीगेट्स। ग्लोबल बिहार समिट-2012 रविवार को खत्म हुआ, तो आर्गेनाइजर डिपार्टमेंट ने अपनी पीठ थपथपाई। स्टेट के वीवीआईपी होटल में सारे इंतजाम हुए, पर इसके बाद भी बात वही रही कि 'क्या बिहार के साथ कांस्पिरेसी होती रही है?' हमेशा नाइंसाफी हुई है


रविवार को खत्म हुए समिट में दिग्गजों ने इसी सवाल पर बोला। सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि यह सोच ही गलत है कि बिहार के खिलाफ कभी भी कांस्पिरेसी जैसी बात रही है। जबकि वेलिडेक्ट्री सेशन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा बिहार के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई है। वहीं, वेस्ट बंगाल के एक्स गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि बिहार में पोटेंशियल है, पर इसे सही दिशा में मूव करने की जरूरत है।'अर्बन डेवलपमेंट में पिछड़ा'ग्लोबल समिट का मतलब इंवेस्टमेंट से है, इन कयासों पर सीएम ने फुल स्टॉप लगा दिया। उन्होंने कहा कि यह इंवायरमेंट के लिए है और शताब्दी वर्ष के समारोहों का एक पार्ट है। उधर, डेवलपमेंट रिलेटेड सेशन में चीफ सेक्रेटरी नवीन कुमार ने कहा कि रूरल डेवलपमेंट में बिहार ने काम किया है, लेकिन अर्बन डेवलपमेंट में सक्सेस नहीं मिली है। कोशिशें तो हुई हैं, पर मैन पॉवर की कमी झेल रहे डेफिशिएंट डिपार्टमेंट्स के कारण यह नहीं हो सका।

Posted By: Inextlive