कैसा हो जब आपके bathroom में ऐसा shower हो जो ना सिर्फ आपको waterfall जैसा experience दे बल्कि जिससे आप एक ही touch में पानी का temperature भी change कर सकें. जानिए ऐसे ही कुछ latest shower systems के बारे में.


गर्मियों में एक कूल शॉवर से ज्यादा रिफ्रेशिंग और कुछ नहीं लगता. पर ऐसे शॉवर से नहाने में क्या मजा कि जब सिर पर पानी गिरे तो पीठ रह जाए, स्पीड बढ़ाओ तो बॉडी पर जोरदार प्रेशर पड़े और स्पीड धीमी करने पर पानी आना ही बंद हो जाए. बेहतर होगा कि बाथरूम में ऐसे शॉवर सिस्टम्स इंस्टॉल करवाए जाएं जिनसे सिर्फ पानी ही ना आए बल्कि वे हमें पूरी तरह रिलैक्स भी कर पाएं.  Type of showers


Power showers- अगर आपके घर में पानी बहुत ज्यादा प्रेशर से नहीं आता है तो पॉवर शॉवर्स से आपको एक अच्छा बेदिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है. इसमें एक पम्प कनेक्टेड होता है जो पानी के लो प्रेशर को हाई प्रेशर में बदल देता है. Eco showers- ये वॉटर एफीशिएंट शॉवर्स होते हैं. इनकी खासियत ये है कि नहाते वक्त आपको वॉटर फ्लो तो बहुत तेज फील होगा पर एक्चुअली में वॉटर सप्लाई काफी कम होती है.Multi-jet shower system-सोर्ज  डिजाइनर बाथरूम, मुंबई के ओनर मो. शाहिद कहते हैं, ‘शॉवर की हाइट इंपॉर्टेंट फैक्टर होती है. अगर फैमिली में डिफरेंट हाइट के मेंबर्स हों तो अड्जस्टेबल हेड्स वाले शॉवर हेड्स लगवाने चाहिए.’ जानते हैं उनसे डीटेल इनफॉर्मेशन.

Ceiling shower heads


Special features- शॉवर्स अब सिर्फ वॉल तक ही लिमिटेड नहीं हैं. इन दिनों ऐसे शॉवर्स भी अवेलेबल हैं जिन्हें आप सीधे सीलिंग में फिक्स करवा सकते हैं. इनमें वॉटर फ्लो भी अलग-अलग तरीके से होता है. जैसे किसी में मल्टी होल्स से रेन शॉवर फ्लो होता है तो किसी में वॉटरफॉल जैसा फ्लो होता है. वहीं कुछ ऐसे भी शॉवर हेड्स हैं जिनमें मल्टी होल्स और वॉटर फॉल दोनों की ही फेसिलिटी होती है. Special features-ये शॉवर्स उन बाथरूम्स के लिए परफेक्ट हैं जो कि काफी बड़े और स्पेशियस होते हैं. Installation- ये 6 इंच से लेकर 12 इंच तक के साइजेज में अवेलेबल हैं.Price check

Multi-jet showers: 1,00,000-1,50,000Ceiling showers: 46,000-2,00,000Other designer showers:10,000-2,80,000 Posted By: Surabhi Yadav