Ranchi : वेडनसडे की आग नगड़ी में थर्सडे की देर रात तक सुलगती रही. पुलिसकर्मियों की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज पिटाई और चार लोगों की अरेस्टिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने रांची-पतरातू मार्ग को जाम कर दिया. जाम दिन के 11 बजे से लेकर थर्सडे की देर रात तक जारी रहा.


अफसर ले रहे हर पल की रिपोर्टहंगामे की आशंका के मद्देनजर रांची पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर जमी हुई है। तैनात अधिकारी वरीय अधिकारियों को पल-पल की रिपोर्ट दे रहे हैैं। जाम की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी, कांके बीडीओ, ग्रामीण एसपी असीम विक्रांत मिंज समेत कई पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंचे और जाम को हटाने के लिए कहा। लेकिन ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं थे।

जान देंगे, पर जमीन नहीं
नगड़ी के ग्रामीण थर्सडे की सुबह में एकजुट होने लगे। वे लोग दिन के 11 बजे रांची-पतरातू मार्ग पर पहुंचे और रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैस थे। उन्हें पुलिस अधिकारियों ने समझाया कि जाम हटा दें,लेकिन ग्रामीण किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने एक ही नारा दिया कि जान देंगे, पर जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे। चाहे इसके लिए खून की नदियां ही क्यों नहीं बह जाए।

Posted By: Inextlive