Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना के स्लैग रोड हरिजन बस्ती में फ्राइडे की सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक पुलिस और मुखी समाज के लोगों के बीच बवाल चलता रहा. चंदा लेने को लेकर शुरू हुआ ये विवाद पथराव और लाठी चार्ज में तब्दील हो गया.

पुलिस ने किया लाठी चार्ज
मुखी समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित एक हवलदार और महिला सिपाही इंजर्ड हो गए। भीड़ ने सर्किल इंस्पेक्टर पीएस टोपनो की जिप्सी को भी क्षतिग्र्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी भीड़ पर काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया,  जिसमें तीन लोग घायल हुए। पीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेïट्टा ने कहा की इस मामले में थाना प्रभारी दीपक कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विकास मुखी को अरेस्ट किया है। तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

रोड जाम कर दिया
घटना के संबंध में मुखी समाज के नेता राज मुखी ने बताया कि कॉलोनी के लोग मंदिर बनाने के लिए स्लैग रोड पर चलने वाले डंपरों से चंदा ले रहे थे। थर्सडे को सीतारामडेरा थाना के एएसआई मोतीलाल प्रसाद आकर गाली-गलौज करते लगे। इसी बात को लेकर मुखी समाज के लोग फ्राइडे की सुबह 10 बजे स्लैग रोड जाम कर दिया। उन्होंने कहा कि बाद में बातचीत के बाद जाम खत्म कर दिया गया और दोपहर 12 बजे तक अधिकांश लोग घर चले गए। इसी दौरान पुलिस आयी और बाकी बचे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive