- हेड पोस्ट ऑफिस में 44वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन पत्र लेखन काम्पिटीशन

- 800 शब्दों में बच्चों ने प्रदर्शित किए अपने विचार

ALLAHABAD: अपने नजरिये को लोगों के सामने प्रदर्शित करने का सबसे सरल माध्यम लेखनी है। जहां वे अपनी भावनाओं को सही आकार देकर लोगों के सामने बेहद शानदार तरीके से रख सकते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा संडे को हेड पोस्ट आफिस में भी देखने को मिला। मौका था ब्ब्वें यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन पत्र लेखन प्रतियोगता के आयोजन का। जहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दुनिया को देखने के अपने नजरिये को शब्दों के माध्यम से लोगों के सामने बेबाकी से रखते हुए अपनी मेधा की झलक पेश की। ब्ब्वें यूपीए पत्र लेखन प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों ने 800 शब्दों में अपनी राय रखी।

क्भ् वर्ष तक के बच्चे हुए शामिल

बच्चों के राइटिंग स्किल को निखारने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में क्भ् वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शामिल होने का मौका दिया गया। इस दौरान पत्र लेखन का विषय उस संसार के बारे में हमें बताइए, जिसमें आप विकसित होना चाहते हैं, को रखा गया। इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद, वाराणसी, जौनपुर व गाजीपुर जिलों के प्रतियोगी शामिल हुए। पत्र अंग्रेजी या संविधान की आठवीं सूची में निर्दिष्ट किसी भी भाषा में लिखना था। पत्र लेखन प्रतियोगिता के मौके पर इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं केके यादव ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन परिमण्डलीय स्तर पर लखनऊ में किया जाएगा। श्रेष्ठ तीन पत्र लेखन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार व दो हजार का प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रमाणपत्र सहित दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक परिमण्डल की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को एक हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रविष्टि को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जाएगा। लेखन प्रतियोगिता के दौरान इलाहाबाद मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक रहमतुल्लाह, प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर आरएन यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive