Fake laughter is as beneficial as the real one हंसने के फायदे चाहिए तो joke comedy और sense of humour का आसरा छोडि़ए क्योंकि ये आपकी मर्जी से आपके पास नहीं आएंगे. हां fake laughing आप जब चाहे कर सकते हैं और इसके फायदे real हंसी से कतई कम नहीं होते


क्या होती है फेक लॉफिंग और कैसे करती है ये हमारी मदद? ये सवाल आपके मन में भी होंगे. जानिए इनके जवाब...जब हंसने का मूड और कोई वजह भी ना हो, तब भी क्या हंसा जा सकता है?लॉफ्टर योगा ने प्रूव कर दिया है कि किसी को हंसने के लिए सेंस ऑफ ह्यूमर पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं है. ठहाका हम कभी भी लगा सकते हैं. जब हम बच्चे थे तो हंसने के लिए जोक, सेंस ऑफ ह्यूमर या कॉमेडी जैसी बाहरी चीजों पर डिपेंड नहीं रहते थे लेकिन जैसे-जैसे बड़े होते गए हमने अपने इमोशंस को दबाना सीख लिया और हमारी हंसी कम होती गई. बिना हंसी के हंसना क्या हमारे लिए फायदेमंद होगा?


दरअसल योगा लॉफ्टर इस साइंटिफिक फैक्ट पर बेस्ड है कि बॉडी फेक हंसी और रीयल हंसी में फर्क नहीं समझ पाती. इसलिए बिना वजह हंसने पर भी असली हंसी के पूरे फायदे आपको मिलते हैं. रिसर्चेज के मुताबिक 10 से 20 मिनट की रीयल हंसी बॉडी पर पॉजिटिव असर छोड़ती है.फेक हंसी से मन कैसे खुश हो सकता है?

दरअसल बॉडी और माइंड एक-दूसरे से पूरी तरह जुड़े होते हैं. माइंड में जो कुछ चलता है उसका असर बॉडी पर होता है. अगर कोई डिप्रेशन में है तो उसकी बॉडी भी डिप्रेस्ड दिखेगी. वह धीरे-धीरे चलेगा. धीमी-धीमी बाते करेगा और बॉडी फंक्शन भी स्लो हो जाएंगे. ठीक वैसे ही जैसे बॉडी में जो कुछ होता है उसका असर माइंड पर पड़ता है. हंसने  या हंसने जैसी कोई भी एक्टिविटी से मन खुश हो जाता है. लाफिंग के दौरान बॉडी को ऑक्सीजन ज्यादा कैसे मिलता है?ब्रीदिंग के दौरान हम 500 से 700 एमएल एयर अंदर लेते हैं और करीब इतना ही बाहर छोड़ते हैं, लेकिन हमारे लंग्स में 2500 से 2700 एमएल एयर नॉर्मली बने रहते हैं. इसे रेसिडुअल एयर कहते हैं, हंसने के दौरान रेसिडुअल एयर बाहर आता है जिससे कुछ फ्रेश एयर और ऑक्सीजन लंग को मिल जाता है. इस तरह एक साइकिल बन जाती है जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ जाती है.Laughter yoga is good for health

हंसने से न सिर्फ मन को रिलैक्स मिलता है बल्कि बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन भी फास्ट हो जाता है. रोजाना लाफ्टर योगा करने से बॉडी की मसल्स भी पूरी तरह एक्टिव हो जाती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जो कि हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है. कुछ देर किया हुआ लाफ्टर योगा पूरे दिन बॉडी को फिजीकल और मेंटल स्ट्रेस से फ्री रखता है. हंसने से बॉडी रिलैक्सेशन के साथ ही माइंड भी रिलैक्स हो जाता है. इसलिउ रोजाना कुछ देर समय निकालकर हर किसी को लाफ्टर योगा जरूर करना चाहिए.

Posted By: Surabhi Yadav