सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजेस की मौजूदगी में हुआ प्रोग्राम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीएमपी डिग्री कॉलेज शनिवार को फाइव ईयर लॉ कोर्स बीएएलएलबी का औपचारिक उद्घाटन करने वाला इविवि का पहला महाविद्यालय बन गया। इसका उद्घाटन प्रख्यात विधिवेत्ता स्व। जीएन वर्मा को समर्पित किया गया। इस मौके पर सीएमपी के पुरा छात्र सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चिकित्सा, वाणिज्य, अभियांत्रिकी आदि में इंटरमीडिएट के बाद व्यावसायिकता की दृष्टि से भविष्य निर्माण के मार्ग सुलभ होते हैं। उसी प्रकार से बीएएलएलबी भी विधि के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने और भविष्य निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

सपना पूरा होना गर्व की बात

स्पेशल गेस्ट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विनीत सरन ने पाठ्यक्रम को शुरू करने पर सीएमपी कॉलेज परिवार को बधाई दी। हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी ने स्व। जीएन वर्मा को स्मरण करते हुए कहा कि कोर्स के प्रारम्भ होने से उनका सपना पूरा होते देखना मेरे लिए गर्व की बात है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। रतन लाल हांगलू ने भी अपनी बात रखी। विधि विभाग की संयोजक डॉ। मधु पांडेय ने बताया कि वर्तमान सत्र में 106 छात्रों ने प्रवेश लिया है। प्रिंसिपल डॉ। बृजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस बीके नारायण, जस्टिस वाईके श्रीवास्तव, जस्टिस पंकज भाटिया, जस्टिस बीके बिड़ला आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive