लम्बे समय के बाद कानपुर जू में तीन बच्चों का जन्म गौरव की बात थी. इसलिए इंप्लाइज ने मेल कब का नाम गौरव रखा था.


बीते 2 अक्टूबर को जब तीनों बच्चे खेल रहे थे, तभी गौरव खेलते खेलते गिर गया। डॉक्टर के देखने पर पता चला कि वो मर चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हाइपॉक्सी इंजरी (लंग्स में प्रॉब्लम) सामने आया। डाक्टरों के मुताबिक ज्यादा टाइम तक दौडऩे और खेलने के कारण लंग्स में ये प्रॉब्लम होती है। अब एक और बच्चे की मौतसूत्रों के मुताबिक सैटरडे शाम को दोनों बच्चों को जब बाड़े में बंद किया गया तो दोनों खेल रहे थे, लेकिन संडे को सुबह जब दोनों को बाहर निकालने के लिए बाड़ा खोला गया तो एक बच्चा जमीन पर पड़ा दिखाई दिया। डॉक्टर के पहुंचने पर पता चला कि बच्चा रात में ही मर चुका था।स्नेक बाइट तो नही?
संडे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण कार्डियक और रेस्पाइरेटरी सिस्टम का फेल होना पता चला, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बच्चे के पिछले दाहिने पैर में दो बाइट माकर्स थे। साथ ही बॉडी में काला ब्लड भी मिला। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे की मौत स्नेक बाइट से भी हो सकती है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ब्लड को बरेली स्थित आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) के सेंटर फॉर वाइल्ड लाइफ सेक्शन को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।लैक्सिटी ने दिया शॉकलम्बे समय के बाद 30 मई को एलेन फॉरेस्ट जू में हुए एक बाघ के तीन बच्चे सभी के लिए गर्व की बात बने हुए थे। तीन महीने तक इनका जिंदा रहना मुश्किल होता है, इसलिए तीनों को खास देखभाल में रखा गया। साढ़े पांच महीने की उम्र में जब बच्चे खतरे से बाहर थे तब एक महीने में दो बच्चों की मौत सभी के लिए शॉकिंग है। हालांकि अब इस बड़ी  घटना के बाद जू एडमिनिस्ट्रेशन एलर्ट होने का दावा कर रहा है।त्रुशा और बच्चा दोनों गुमसुमगौरव की मौत के बाद त्रुशा तीन चार दिन गुमसुम रही। जबकि दोनों बच्चे आपस में खेलते रहे। लेकिन अब दूसरे बच्चे की मौत के बाद से त्रुशा के साथ ही अकेला बच्चा भी गुमसुम है। दोनों ने खाना भी कम कर दिया है। त्रुशा कुछ देर बैठती तो कुछ देर में एक दर्दभरी दहाड़ के साथ फिर बच्चे को ढूढऩे लगती। जू वेटेनेरियन डॉ। यूसी श्रीवास्तव के मुताबिक कॉर्निवोरस क्लास के एनीमल्स की मेमोरी शॅर्ट होती है इसलिए तीन से चार दिन में त्रुशा बच्चे के बारे में भूल जाएगी और नॉर्मल हो जाएगी।

Posted By: Inextlive