MEERUT : शहर सीट से विधायक डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने पर उनका मेरठ में जगह-जगह स्वागत किया गया.

शहर सीट से विधायक डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष बनने पर उनका मेरठ में जगह-जगह स्वागत किया गया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। इससे कई जगह जाम भी लग गया।

जुझारू नेता
श्री वाजपेयी की शुरू से जुझारू नेता की छवि रही है। खासकर जन समस्याओं को लेकर वो आक्रामक रहे हैं। लंबे समय बाद भाजपा हाईकमान ने वेस्ट यूपी से प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बहुत कम एज में जनसंघ से जुड़ गए थे। छात्र जीवन में हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज छात्र संघ के महामंत्री रहे।

हमेशा चर्चा में
मेरठ शहर से वो चौथी बार विधायक बने। रामजन्म भूमि विवाद, जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहराने के मुद्दे पर चर्चाओं में रहे। कमेला को प्रमुखता से उठाने में आगे रहे। हालांकि शहर को वे पूर्ण रूप से इस समस्या से निजात नहीं दिला पाए और विवादों में भी घिरे लेकिन आज भी कमेला उनकी प्राथमिकता में है।

PROFILE

डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी

पिता - स्वर्गीय श्याम सुंदर वाजपेयी

जन्म स्थान - मेरठ (स्वामीपाड़ा)

वर्तमान निवास - मोहनपुरी

शिक्षा - बीएससी, बीएएमएस

व्यवसाय - चिकित्सा और आयुर्वेदिक औषधि निर्माण इकाई

परिवार - पत्नी डॉक्टर मधु वाजपेयी, तीन बेटियां और एक बेटा

POLITICAL CAREER

- 1964-हाईस्कूल के छात्र रहते 14 वर्ष की उम्र में जनसंघ के लिए काम शुरू किया

- सन 1967 से 69-विद्यार्थी परिषद के लिए सक्रिय

- सन 1977-जनता पार्टी में मेरठ महानगर के जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष

- 1989 से 1998-भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

- सन 2002 से 07-तीसरी बार विधायक बने

- 11 अगस्त 2002 से 29 अक्टूबर 2003- पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री रहे

- इसी दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रहे

 - सन 2012 में चौथी बार विधायक चुने गए

- 13 अप्रैल 2012-प्रदेश अध्यक्ष बने

Posted By: Inextlive