आजकल कांग्रेस पार्टी के दिन अच्‍छे नहीं चल रहे हैं. अब एक बार फिर पार्टी में बगावत के सुर उठते दिख रहे हैं. जी हां इस बार कांग्रेस के वफादार नेता हंसराज भारद्वाज ने कल गुरुवार को सोनिया गांधी पर हमला बोल दिया. उन्होंने कांग्रेस की खस्ता हालत के लिए सोनिया को जिम्मेवार ठहराया. साथ ही कहा कि अब कांग्रेस का दोबारा उठना मुश्‍िकल है. हालांकि इस दौरान वह राहुल गांधी का बचाव करते दिखे.

 

 

'बेचारी' तक कह डाला
कांग्रेस के वफादार नेता कहे जाने वाले हंसराज भारद्वाज कांग्रेस पार्टी से काफी नाराज दिख रहे हैं. कल उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखे प्रहार किये. उन्होंने पार्टी के हालातों पर सोनिया को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सोनिया ने कोई जिम्मेदारी साझा नहीं की है और वह चाटुकारों और भ्रष्ट लोगों से घिरी हुई हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को बिचारी तक कह डाला. भारद्वाज ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे नेताओं को अदालतों में बुलाया जा रहा है. यह प्रधानमंत्री के स्तर तक के नेताओं समेत शीर्ष स्तर तक हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'क्या सोनिया गांधी नहीं समझतीं कि क्या हुआ, यह क्यों हुआ और किसने यह किया. सब कुछ पता है. यही कार्यशैली है. जिम्मेदारी साझा नहीं करना और फिर भी सब कुछ करना.' शायद इसी वजह से देश की बड़ी पार्टियों गिनी जाने वाली कांग्रेस की आज यह हालत हुयी है.

 

बेवजह मुश्किल में फंसाया
हालांकि इस दौरान भारद्वाज ने राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि राहुल का पक्ष लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बेवजह मुश्किल में फंसाया गया. उनका कहना है कि आखिर राहुल को इसके लिये क्यों जिम्मेदार ठहराएं? वह तो केवल पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. हां इतना जरूर है कि लोकसभा चुनावों में उन्हे अनावश्यक रूप से कठिनाई में डाल दिया गया. पार्टी को आम चुनाव में बढ़ना चाहिए था, लेकिन पार्टी नहीं बढ़ी. शायद दिल्ली में कांग्रेस की हार के भी यही सारे कारण है. जिससे कांग्रेस ने एक तरह से विरोधी पार्टियों को आसान जीत दे दी. बतातें चले कि हंसराज भारद्वाज यूपीए-1 में कानून मंत्री रहे, लेकिन भारद्वाज को यूपीए-2 सरकार में शामिल नहीं किया गया था और राज्यपाल बना दिया गया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh