-नेता प्रतिपक्ष ने केदारनाथ में संपन्न हुई कैबिनेट पर घेरा

-कहा सरकार केदारनाथ पर कर रही सिर्फ राजनीति

DEHRADUN : मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने हरीश रावत सरकार को केदारनाथ में संपन्न हुई कैबिनेट पर घेरा है। कहा है कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक कर जनता की गाढ़ी कमाई को नुकसान पहुंचाया है, जबकि वहां पर सरकार एक घंटे में लोगों से नहीं मिल पाई।

केदारनाथ पर हो रही राजनीति

नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र ही पुनर्वास कार्य किए जाने की आवश्यकता है। कहा कि केदारनाथ पर सरकार डेढ़ साल से लगातार राजनीति कर रही है, जबकि प्रभावितों के हितों के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। सरकार खाली केदारनाथ गई और फोटो खिंचवा कर वापस लौट आई। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि सरकार आपदा पर गंभीर है तो शीघ्र विधानसभा का सत्र बुलाकर ब्लू प्रिंट सदन में रखे। कैबिनेट के बाद स्थानीय लोग सीएम के सामने अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन वे नहीं मिले, जिससे जनता का अपमान हुआ।

Posted By: Inextlive