फेसबुक हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और इसीलिए वो जल्द ही अपना स्मार्टर्फोन लांच करके हमारे दिलों के और करीब आने का प्लैन कर रहा है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि खूब सारे फीचर्स से लोडेड HTC First नाम का ये फेसबुक फोन जल्द ही मार्केट में आ रहा है जिससे हम फेसबुक से और अच्छे से कनेक्ट हो पाएंगे.


EV  Leaks  ने एक फोटो लीक की है जिसे वो क्लेम कर रहा है कि वो फोटो फेसबुक फोन की पहली पिक है. ये भी सुना जा रहा है कि जिस तरह किंडल टैब्लेट्स में एमेजन है, ठीक उसी तरह इस फोन में एंड्रोइड का हेविली कस्टमाइज्ड वर्जन होगा.टेक ग्रेपवाइन के अकार्डिंग HTC First फोन की स्क्रीन 4.3 इंच की टच स्क्रीन होगी जो 720p का वीडियो सपोर्ट करेगी. ये फोन डुअल कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर रन करेगा. इसके अलावा ये भी सुना जा रहा है कि फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा,1 जी बी रैम, एंड्रोइड 4.1 जेली बीन के साथ एच टी सी सेंस 4.5 जैसे फीचर्स भी होंगे. फेसबुक का फोन है तो जाहिर सी बात है कि इस फोन में डीप फेसबुक इंट्रीगेशन तो मिलेगा ही.


इससे पहले भी एच टी सी ने सालसा और चा चा के नाम से दो फोन्स लांच किए थे जिसमें फेसबुक को डेडिकेटेटड हार्डवेयर कीज थी. इस बार फेसबुक फोन में क्या क्या है ये जानने के लिए लास्ट वीक फेसबुक ने इंवाइट्स भेजे हैं जिसमें लिखा है  "Come See Our New Home On Android."   

वैसे तो कई सारे स्मार्टफोन्स हैं जिनसे आप सोशली कनेक्ट रह सकते हैं पर इस फोन के आने के बाद आप कहीं भी हो चलते फिरते बेहतर बेहतर तरीके से फेसबुक से जुड़े रह पाएंगे.

Posted By: Surabhi Yadav