प्रधान डाकघर में आए हैं पांच हजार एलईडी बल्ब

दस डाकघरों में एक सप्ताह में सेल करने को भेजा जाएगा

Bareilly: बरेली डिवीजन के 20 डाकघरों से जल्द ही एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट और पंखे भी आप खरीद सकेंगे। किस डाकघर में ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी इसका चयन किया जा चुका है। इसमें से दस डाकघर बरेली के हैं। डाकघरों में एक सप्ताह में एलईडी बल्ब की बिक्री शुरू हो जाएगी। उसके दस दिनों के बाद पंखा और ट्यूब लाइट की बिक्री होगी।

बरेली के इन डाकघरों में सुविधा

बरेली प्रधान डाकघर, नवाबगंज, मीरगंज, आंवला, बहेड़ी, फतेहगंज, फरीदपुर, श्यामगंज, बरेली सिटी, इज्जतनगर, एयर फोर्स स्टेशन, बरेली कचहरी, मिशन हास्पिटल, सीबीगंज।

फैक्ट्स एंड फिगर

70 रुपया होगी एलईडी बल्ब की कीमत

-9 वॉट का होगा बल्ब

-ईईएसएल कंपनी का होगा बल्ब

-पांच हजार बल्ब आए प्रधान डाकघर में

-एक सप्ताह में प्रधान डाकघर में बिक्री होगी शुरू

सुबह 10-05 बजे तक होगी बिक्री

डाकघरों में एलईडी बल्ब, फैन और ट्यूब लाइट की बिक्री सुबह दस बजे से पांच बजे तक की जाएगी। इसके लिए स्पेशल काउंटर बनाया जाएगा।

बिजली की होगी बचत

एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट और फैन की बिक्री डाकघरों में कराने का मुख्य उद्देश्य बिजली की बचत कराना है। डाकघरों में इसके बिक्री से लोग सस्ते दामों में इसको खरीद सकेंगे। देखा जाए तो ज्यादातर लोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाई वोल्टेज के बल्ब और पंखों का प्रयोग करते हैं।

वर्जन

एलईडी बल्ब की डिमांड लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया। एक सप्ताह में बल्ब की बिक्री शुरू हो जाएगी।

नईमउद्दीन, प्रवर डाक अधीक्षक, बरेली

Posted By: Inextlive