छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : सोमवार से प्रधान डाकघर में एलइडी ट्यूबलाइट की ब्रिकी शुरू हो गई है। पहले चरण में 2 हजार ट्यूब लाइट आया है। जबकि विभाग ने 25 हजार का प्रस्ताव भेजा था। दूसरे चरण से ट्यूब लाइट उप-डाकघर में भी मिलेंगे। 20 वाट की ट्यूब लाइट की कीमत 230 रुपये है। वहीं जल्द ही 48 वाट का पंखा व सात स्टार एसी की ब्रिकी भी शुरू होगी। पंखा की कीमत 1150 व एसी 30-35 हजार रुपये में मिलेगा। वर्तमान में एलईडी बल्ब, गंगाजल, च्यवनप्राश, पीड़ा नाशक तेल, खादी वस्त्र सहित 300 से अधिक आइटम की बिक्री डाक विभाग कर रहा है।

ब्याज दर में कमी

डाक विभाग ने अपनी सभी बचत योजनाओं में 0.1 फीसद का ब्याज दर घटा दी है। सोमवार को कोल्हान के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने गोलमुरी स्थित उप-डाकघर में सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों से एक-एक कर मिले और आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कोल्हान के दोनों प्रधान डाकघर व 71 उप-डाकघर में बीते वित्तीय वर्ष से 20 फीसद अधिक खाते खुलवाने का लक्ष्य दिया गया है।

अब मिलेगा ये ब्याज

योजना पहले ब्याज दर अब

- सेविंग 4 4

- एक साल जमा 7 6.9

- दो साल जमा 7.1 7.0

- तीन साल जमा 7.3 7.2

- पांच साल जमा 7.8 7.7

- पांच साल आरडी 7.3 7.2

- सीनियर सिटीजन 8.5 8.4

- मंथली इंकम एकाउंट 7.7 7.6

- नेशनल सार्टिफिकेट 8.0 7.9

- पब्लिक फंड स्कीम 8.0 7.9

- किसान विकास पत्र 7.7 7.6

- सुकन्या समृद्धि 8.5 8.4

Posted By: Inextlive