इंडियन टेनिस स्टार लिएंडर पेस और महेश भूपति ने विंबलडन में इंडिया की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए मिक्स्ड डबल्स में अलग-अलग पार्टनर्स के साथ थर्ड राउंड में जगह बनाई. हालांकि सोमदेव को मेन डबल्स में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Mixed doubles के 3rd round में पहुंचे
Men doubles से बाहर हुए सोमदेव

LONDON (28 June, Agency): भूपति और रूस की एलेना वेस्निना की चौथी सीड जोड़ी ने दूसरे राउंड में स्टीफन हस और अनास्तासिया रोडियोनोवा की ऑस्ट्रेलियन जोड़ी को 6-2, 7-6 से हराया। वहीं पेस और जिंबॉब्वे की कारा ब्लैक  की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने नीदरलैंड्स के रोजर वासेन और पोलैंड की अलिजा रोसोल्स्का को 6-1, 6-4 से हराकर आगे कदम बढ़ाए। उधर, मेन डबल्स में सोमदेव और जापान के केई निशिकोरी की जोड़ी दूसरे राउंड में फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की छठी सीड जोड़ी से 3-6, 4-6, 6-7 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सिंगल्स में पहले ही बाहर हो चुके सोमदेव का इस हार के बाद विंबलडन में सफर समाप्त हो गया।

अभी लंबा है रास्ता
भूपति और वेस्निना को अगले राउंड में अमेरिका के एरिक  बुटोरेक और बेलारूस की ओल्गा गोवोर्तसोवा की अनसीडेड जोड़ी का सामना करना है। पेस और कारा की जोड़ी तीसरे राउंड में सर्बिया के जिमोनजिक और स्लोवाकिया की कैटरीना सर्बोतनिक की तीसरी सीड जोड़ी और रॉस हचिंस और हीदर वॉटसन की लोकल जोड़ी के बीच होने वाले मैच की विनर जोड़ी से भिड़ेगी।
लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी मेन डबल्स में पहले ही बाहर हो चुकी है, जबकि मिक्स्ड डबल्स में उनके अलावा इंडिया के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की छठी सीड जोड़ी भी फिलहाल रेस में बनी हुई है। बोपन्ना-सानिया दूसरे राउंड में ब्रिटेन के जैमी मुरे और ऑस्ट्रेलिया •ी जर्मिला गादोसोवा से भिड़ेंगे।

शारापोवा semi-final में
LONDON: रूसी टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा विंबलडन में गजब की फॉर्म में नजर आ रही हैं। इसी का नजारा पेश करते हुए उन्होंने मंगलवार को ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उनके अलावा जर्मनी की सैबिन लिसिकी भी अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रहीं। शारापोवा ने क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया की 24वीं सीड डोमिनिका सिबुलकोवा को आसानी से 6-1,  6-1 से हराया, जबकि लिसिकी ने सेरेना को चौंकाने वाली फ्रांस की नौंवीं सीड मैरियन बार्तोली को कड़े मुककाबले में 6-4, 6-7, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ये दोनों प्लेयर्स अब सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले मेन कैटेगरी में नंबर वन  राफेल नडाल और नंबर तीन रोजर फेडरर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. 

Posted By: Inextlive