- ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के बाहर कई दिन से लाइन में लगा था बुजुर्ग

- शुक्रवार देर रात्रि बिगड़ी हालत, अस्पताल में हुई मौत

Meerut: बुजुर्ग हसनैन के घर में बेटी की शादी है। बस 15 दिन ही तो बच थे। रोजाना बैंक की लाइन में लगते थे और मायूस होकर लौटते थे। शुक्रवार दिनभर बैंक की लाइन में खड़े रहे। रात्रि घर पहुंचे और डिप्रेशन में जान चली गई।

शादी के लिए कतार में

लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के श्याम नगर, गली नंबर-1 निवसी हसनैन पुत्र गोरे के घर में 15 दिन बाद बेटी आसमां की शादी है। 50 वर्षीय हसनैन को बेटी की शादी की चिंता सता रही थी तो वे रोजाना कैश की तलाश में प्रहलाद नगर स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर कतार में लगते थे।

डिप्रेशन ने ली जान

देर शाम खाली हाथ घर पहुंचे, परिजनों के साथ खाया-पिया। लोग सोने चले गए पर हसनैन को नींद नहीं आई। देर रात्रि डिप्रेशन से उनकी तबियत खराब हो गई। परिजनों ने जानकारी पर पड़ोस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार परिजनों ने बुजुर्ग को सुपुर्द-ए-खाक किया। हालांकि पुलिस घटनाक्रम की जानकारी से इनकार कर रही थी।

Posted By: Inextlive