Jamshedpur: जेएन टाटा की 174 वीं जयंती पर सैटरडे से जुबिली पार्क रंग-बिरंगी लाइटिंग में डूब गया. सैटरडे की इवनिंग पार्क की लाइटिंग का इनॉगरेशन टाटा संस के डाइरेक्टर इशात हुसैन ने किया.

 जमशेदपुरआइट्स 2 से 5 फरवरी तक लाइटिंग का नजारा ले सकेंगे। लाइटिंग इनॉगरेशन के मौके पर टाटा स्टील बोर्ड के वाइस चेयरमैन बी। मुत्थुरमन, ग्रुप सीएफओ (चीफ फिनांशियल ऑफिसर) कौशिक चटर्जी, एलआइसी के चेयरमैन व टाटा संस के निदेशक डीके मेहरोत्रा, ग्रुप एथिक्स काउंसलर मुकुंद राजन, टाटा स्टील यूरोप के एमडी व सीइओ कार्ल कोहलर, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा, टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट पीएन सिंह, सुरेखा नेरुरकर, सुमति मुत्थुरमन सहित कई प्रेजेंट थे। लाइटिंग के लिए एलईडी लाइट का यूज किया गया है। चिल्ड्रेंस पार्क के पास फाउंडर व टाटा स्टील पर बेस्ड एग्जीबिशन लगाई गई है। इसे 3 मार्च से देख सकेंगे। इसकी थीम है ‘एक प्रेरणादायी विरासत’। इसमें टाटा स्टीेल के पांच चेयरमैन के योगदान को रेखांकित किया जाएगा।

पहुंचे सायरस और रतन टाटा
टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री व पूर्व चेयरमैन रतन टाटा सैटरडे को सिटी पहुंचे। दोनों टाटा स्टील के फाउंडर जेएन टाटा की 174 वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले प्रोग्र्राम में शिरकत करेंगे। टाटा स्टील वक्र्स में 3 मार्च को होने वाले प्रोग्र्राम में दोनों शामिल होंगे। रतन टाटा ने सैटरडे को टाटा मोटर्स का भी विजिट किया व पदाधिकारियों से मुलाकात भी की।

इंटरनेशनल आर्चर दीपिका को सम्मानित करेगी टाटा स्टील
ओलंपियन दीपिका कुमारी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर डिक्लियर किया गया है। इसी क्रम में संडे को टाटा स्टील स्पोट्र्स डिपार्टमेंट द्वारा फाउंडर्स डे के मौके पर दीपिका को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले प्रोग्र्राम में सम्मानित किया जाएगा।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive