- कैंट में तीन विभिन्न रूपों में डेढ़ दर्जन लगाए जाएंगे मोबाइल टॉवर

- 28 से 30 मई से कर सकते हैं आवेदन, 7 को डाले जाएंगे टेंडर

Meerut : अगर कैंट बोर्ड ने अवैध टॉवरों को हटाया है तो उनकी जगह वैध मोबाइल टॉवरों को लगाने की भी शुरुआत कर दी है। कैंट बोर्ड विधिवत रूप से जानकारी देते बताया है कि लीज पर साइट कहां और कितनी दी जाएंगी। ट्रॉली टॉवर कहां और कितने लगेंगे। साथ ही हाईमास्ट के ऊपर कितने और कहां लगेंगे। कैंट बोर्ड ने टॉवर लगाने वालों के लिए आवेदन करने की डेट ख्8 से फ्0 मई रखी है और टेंडर करने की डेट 7 जून होगी। आइए आपको भी बताते हैं कि कैंट बोर्ड मोबाइल टॉवर कहां लगाने जा रहा है

क्। लीज वाली साइट

- शिवाजी कालोनी, रजबन ट्यूबवैल अहाता।

- गाँधी बाग।

- क्रांति उद्यान, जागरण चौक पार्क।

- तिकोनिया पार्क, रजबन।

- नैन्सी रेस्टोरेन्ट के सामने पार्क, भैंसाली ग्राउण्ड, जामुन मोहल्ला स्थित पानी की टंकी का पार्क।

ख्। ट्रॉली टॉवर वाली साईट।

- वोल्गा रेस्टोरेन्ट से सोफिया स्कूल पार्किग।

- बाउंड्री रोड के पास मिलिट्री स्लॉटर हाऊस।

- तोपखाना के आरए बाजार स्थित सीबी प्राइमरी स्कूल।

- गांधी बाग।

- काठ का पुल चाट बाजार।

फ्। हाईमास्ट खंभे वाले टॉवर।

- कैंट बोर्ड ऑफिस के सामने अतिथिगृह।

- कैंट बोर्ड कालोनी, बीआई मार्किट, लालकुर्ती।

- योगेन्द्र हाट बाजार चौक।

- तिकोनिया पार्क, एसएसडी इंटर कॉलेज।

- गुरुतेग बहादुर स्कूल के सामने तिकोनिया पार्क सदर।

- कैंट जनरल हॉस्पिटल।

वर्जन

कैंट में रहने वाले लोगों को ये जानना जरूरी है कि भविष्य में सिर्फ उपरोक्त स्थलों में लगे मोबाईल टॉवर ही मान्य होंगें और किसी भी स्थिति में आवासीय घरों में मोबाइल टॉवर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और बिना अनुमति के लगाए गए मोबाइल टॉवर को कानूनी प्रक्रिया के तहत हटा दिया जाएगा।

- डॉ। डीएन यादव, सीईओ, कैंट बोर्ड

Posted By: Inextlive