उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का बजट सत्र आगामी पांच फरवरी से शुरू होगा ।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: विधानमंडल का बजट सत्र आगामी पांच फरवरी से शुरू होगा । इसकी शुरुआत राज्यपाल राम नाईक द्वारा एक साथ दोनों सदनों को संबोधित करने से होगी । बजट सत्र में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल तीसरा बजट पेश करेंगे । इसके अलावा तमाम महत्वपूर्ण विधेयक भी पास कराए जाएंगे । लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से माना जा रहा है कि राज्य सरकार अपने बजट में तमाम लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है ।
संसदीय अनुश्रवण समिति गठित
विधान सभा की नव गठित संसदीय अनुश्रवण समिति का सोमवार को अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदस्यों की यह शिकायत रहती रही है कि विधान सभा में विभिन्न सूचनाओं से उत्तर संतोषजनक प्राप्त नहीं होते रहे है । इस समस्या के निराकरण के लिए नियम समिति द्वारा विचार के बाद संसदीय अनुश्रवण समिति के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया था । अब ऐसे प्रकरण संसदीय अनुश्रवण समिति को भेजे जा सकेंगे । साथ ही विधायकों के प्रोटोकाल के उल्लंघन से संबंधित प्रकरण भी संसदीय अनुश्रवण समिति के विचारार्थ लिए जायेंगे ।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने लिया जायजा, बड़े पैमाने पर होंगे तबादले

नगर निगम के आय और व्यय में हुई कमी

Posted By: Shweta Mishra