-चकबंदी लेखपाल ने नाप करने के बदले मांगे थे रुपए

-एंटी करप्शन ने बिछाया जाल, सेटेलाइट से किया गिरफ्तार

BAREILLY :

15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एक चकबंदी लेखपाल को वेडनसडे एंटी करप्शन ने रंगे हाथों दबोच लिया। जिसके बाद लेखपाल ने झूठ बोलकर खुद को बचाने की कोशिश लेकिन पुलिस दबोच कर थाने ले गई, जहां से कार्रवाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

शहर का निवासी है पीडि़त

शहर के पीलीभीत रोड लक्ष्मी नगर निवासी नरेश चन्द्र ने बताया कि उनका मीरगंज के अम्बरपुर में खेत है। वहां पर चकबंदी का काम चल रहा है। उनके यहां पर चकबंदी लेखपाल भानूप्रताप सिंह ने उनसे खेत का नाप करने के बदले 15 हजार रुपए की डिमांड की। दिवाली से पहले रुपए की डिमांड करने पर नरेश ने दिवाली बाद रुपए देने की बात कहकर सूचना एंटी करप्शन को दे दी। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, एसआई नरेश चन्द्र शर्मा ने पूरा मामले का जाल बिछाया तो वेडनसडे को रुपए देने की बात तय हुई।

तीन बार बदला स्थान

नरेश चन्द्र ने बताया कि लेखपाल भानू प्रताप सिंह ने एक दिन पहले बताया कि सुभाषनगर आफिस 15 हजार रुपए लेकर आ जाना। सुबह को जब फोन किया तो लेखपाल ने 3 बजे चौकी चौराहा पर मिलने की बात कह दी। जब 3 बजे नरेश चन्द्र ने लेखपाल को कॉल की तो उसने सेटेलाइट पहुंचने की बात कह दी। नरेश चन्द्र सेटेलाइट पर कैंट जाने वाली रोड के पास पहुंचे तो लेखपाल वहीं बाइक लिए खड़े थे। मौके पर पहले से ही एंटी करप्शन टीम भी पहुंच गई। लेखपाल ने नरेश चन्द्र पूरे 15 हजार रुपए लेकर गिनने के बाद जैसे ही जेब में रखे वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया और लेखपाल के हाथ धुलवाए। जिसके बाद लेखपाल को पुलिस थाने ले गई और कार्रवाई की बाद थाना पुलिस को सौंप दिया। हालांकि इस दौरान लेखपाल ने झूठ बोलकर खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी।

Posted By: Inextlive