चाइनीज कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाइब एक्स इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इसका प्राइस है Rs. 25999.


लेनोवो वाइब एक्स में मिल रहा है 1920x1080पिक्सल्स रिजॉल्यूशन और 441पीपीआई(पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी के साथ 5इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले. इस फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गॉरिल्ला ग्लास3 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है. इसके अलावा इस फोन में क्वैड-कोर 1.5गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा है.वाइब एक्स एंड्रोइड 4.2 जेली बीन पर काम करता है. इसमें इंटर्नल मेमोरी के दो ऑप्शंस  16/32 जीबी मिल रहे हैं. इस फोन में मेमोरी बढ़ाने के लिए मेमोरी स्लॉट नहीं दिया गया है.वाइब एक्स में 2,000एमएएच बैटरी है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी 3.0 के ऑप्शंस.

Posted By: Surabhi Yadav