आज लेनोवो ने इंडिया में अपना नया फ्लैगशिफ हाईएंड स्मार्टफोन वाइब एक्स लॉन्च कर दिया है. ये फैबलेट की कैटेगरी में आता है. इसका प्राइस है Rs.25999.


लेनोवो क्लेम कर रही है कि इसका ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाइब एक्स 5इंच का सबसे हल्का स्मार्टफोन है. 121ग्राम का ये फोन 6.9एमएम थिक है. इस फोन का 20/20विजन क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 स्क्रीन से बना हुआ है जो इसे इसके डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करता है.बीएसआई सेंसर के साथ इस फोन में मिल रहा है 13मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा. इस फोन के कैमरे से लो लाइट में भी क्लीयर और ब्राइट फोटो क्लिक की जा सकती हैं.2जीबी रैम के साथ इस फोन में मिल रहा है 1.5गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 16जीबी इंटर्नल मेमोरी. इसके अलावा  इस फोन में मिल रहा है एक एक्सक्लूसिव एप शेयर इट, जिससे फोन से फोन 4एमबीपीएस स्पीड पर डाटा ट्रांस्फर किया जा सकेगा.
लेनोवो इंडिया के एमडी अमर बाबू ने बताया कि इस डिवाइस में फोन और पीसी के बेस्ट को एक्सपर्ट तरीके से कंबाइन किया गया है. उन्होने ये भी बताया कि लेनोवो इस टाइम कंपनी पीसी से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेस सेल कर रही है जबकि कंपनी का कोर बिजनेस पीसी सेलिंग है या यूं भी कह सकते हैं कि हुआ करता था.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav