Bareilly: अब तक कैंट के गोल्फ कोर्स के आस-पास की झाडिय़ों में देखा गया तेंदुआ ट्यूजडे को भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम के हाथ नहीं आया. वहीं लास्ट टाइम उसे बरेली क्लब से गोल्फ कोर्स की ओर जाने वाले रास्ते पर पीबी मार्ग के पेड़ पर देखा गया था. उम्मीद है कि वह दिन भर उन्हीं झाडिय़ों में छिपा रहा. रात के लिए स्टेशन हेड क्वार्टर के एडम कमांडेंट की ओर से कैंट की सभी बटालियन में वार्निंग लेटर भेज दिया गया है. यही नहीं सिविलियंस की सेफ्टी के लिए कैंट बोर्ड को वॉर्निंग दी गई है. तेंदुआ मंडे नाइट में ही गोल्फ कोर्स से पीबी मार्ग तक पहुंचा है.


घर से अकेले निकले तो हो सकता है खतरावॉर्निंग में कहा गया है कि  कोई भी व्यक्ति रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलेगा। लोगों को खुले में सोने के लिए भी मना किया गया है। सलाह दी गई है कि लोग घर से रात में निकलते समय अपने साथ डंडा और टॉर्च जरूर रखें। तेंदुए को पकडऩे के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही वन विभाग और सेना की टीम दुधवा से आए ट्रैकुलाइजिंग एक्सपर्ट के साथ लगातार कांबिंग कर रही है, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। इतना ही नहीं सेना के अधिकारियों को भी खुली गाडिय़ों में चलने से मना किया गया है।झाडिय़ों में छिपा है तेंदुआ
स्टेशन हेड क्वार्टर के एडम क मांडेंट कर्नल योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर तेंदुए के होने की संभावना है वह बरेली क्लब से 300 मीटर की दूरी पर है। यह जगह शहीद चौक  से मात्र 150 मीटर की दूरी पर है। इस एरिया में घनी झाडिय़ां होने की वजह से तेंदुआ आसानी से छिपा हुआ है। यह रात को ही झाडिय़ों से बाहर आता है। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकडऩे की पुरजोर कोशिशें जारी हैं।

Posted By: Inextlive