- वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रैंकुलाइज कर मादा गुलदार को तारबाड़ से निकाला

- मोतीचूर रेंज की कोयलपुरा चौकी में चल रहा है घायल मादा गुलदार का इलाज

RIAWALA: रायवाला कैंट के आयुध भंडार की तारबाड़ में एक मादा गुलदार फंसने से जख्मी हो गई। घायल गुलदार को मोतीचूर रेंज की कोयलपुरा चौकी में रखा गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मादा गुलदार की उम्र करीब तीन वर्ष

रविवार सुबह आयुध भंडार की निगरानी करने वाले सैन्य कर्मियों ने तारबाड़ में गुलदार फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन कर्मियों ने गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर तारबाड़ से मुक्त कराया। इसके बाद गुलदार को ¨पजरे में कैद करके मोतीचूर रेंज लाया गया। पार्क निदेशक सनातन ने बताया कि गुलदार मादा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह के वक्त मादा गुलदार तारबाड़ पार कर रही होगी। सेना की तारबाड़ काफी सघन है। वह इसे पार नहीं कर पाई और उसके शरीर का पिछला हिस्सा तारबाड़ में उलझ गया। खुद को मुक्त कराने के लिए उसने काफी संघर्ष किया है जिससे उसके नाखून टूट गए। पंजे व शरीर का पिछला हिस्सा भी काफी जख्मी है। पार्क निदेशक ने बताया कि यह आदमखोर गुलदार नहीं है। गुलदार की उम्र तीन वर्ष के करीब है। घायल गुलदार का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल ठीक होने तक उसे कोयलपुरा चौकी में ही एक बड़े ¨पजरे में रखा जाएगा।

Posted By: Inextlive