मसूरी रूट पर और बसों की डिमांड

रोडवेज बसेज की कमी के चलते टूरिस्ट मसूरी नहीं पहुंच पा रहे हैं। टूरिस्ट्स ने मसूरी के लिए और बसें संचालित करने की डिमांड की है। कम से कम 18 और बसें मसूरी रूट पर संचालित किए जाने की जरूरत बताई गई है। इस वक्त मसूरी रूट पर रोडवेज की 22 बसें संचालित की जा रही हैं।

हिल रूट की बसें सहारनपुर

मसूरी के लिए एक तरफ बसों की मारामारी देखने को मिल रही है वहीं मसूरी बस अड्डे से हिल रूट की बसेज को सहारनपुर रूट पर संचालित किया जा रहा है। हिल रूट की 10 बसें इन दिनों सहारनपुर भेजी जा रही हैं। इसे लेकर भी आपत्ति जताई गई है।

जाम का झाम भी बना मुश्किल

परिवहन निगम द्वारा टूरिस्ट्स की भारी संख्या को देखते हुए बस चालकों को रूट पर तीन फेरे लगाने का निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, जाम के चलते एक बस तीन फेरे भी नहीं लगा पा रही। मसूरी रूट पर घंटों जाम की स्थिति इन दिनों देखी जा रही है। जाम के चलते बसेज को दून से मसूरी पहुंचने में 4-4 घंटे लग रहे हैं, जबकि सामान्य स्थितियों में सवा से डेढ़ घंटे में बस दून से मसूरी पहुंच जाती है।

प्वाइंटर्स

- 6 घंटे चल रही टिकट की वेटिंग

- 22 बसें लगी हैं मसूरी रूट पर

- 33 सीटर ऑर्डनरी बसें की जा रही संचालित

- 18 बसों की है और जरूरत

- 10 बसें हिल रूट की भेजी जा रहीं सहारनपुर

Posted By: Inextlive