Bareilly: होली की रंगत ने बरेलियंस को पूरी तरह सराबोर कर दिया है. अभी से ही ये हाल है तो होली के दिन की मस्ती का अंदाजा लगाइए.


आज सुबह से शाम तक भिगोएंगे ‘होलियारे’होली के मौके पर सिटी में राम बारात के दौरान होने वाली होली का खास क्रेज रहता है। बड़ी बमनपुरी के नृसिंग मंदिर में हो रही रामलीला में ट्यूजडे को राम बारात निकाली जाएगी। इस मौके पर श्रीराम का सिंहासन बारात का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होता है। इसके अलावा सिटी के होलियारों के लिए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली का अरेंजमेंट किया गया। उसमें ही कलर्स के ड्रमों का अरेंजमेंट किया जाएगा, ये होलियारे पूरे शहर में गुजरते हुए बरेलियंस को रंगों में सराबोर करते हुए निकलेंगे।यहां से गुजरेगी बारात


राम बारात के  कन्वीनर अमित अरोड़ा ने बताया कि यह बारात नृसिंग मंदिर से शुरू होकर मलूकपुर चौराहा, बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना, जिला अस्पताल, नावेल्टी, रोडवेज, कालीबाड़ी, शहामतगंज, मठ की चौकी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, कि ला क्रॉसिंग, सिटी स्टेशन, चमन मठिया से होती हुई नृसिंग मंदिर पहुंचेगी। यह राम बारात मंदिर में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी।भा रहे हैं मास्क

बरेलियंस में होली के मौके पर गुलाल की होली और हर्बल कलर्स का ही खास क्रेज दिखाई दे रहा है। वह केमिकल कलर्स से बचने के लिए पूरी तरह तैयारी कर रहे हैं। हेयर्स को कलर्स से सेफ रखने के लिए मार्केट में आ चुके मास्क भी उन्हें काफी भा रहे हैं। वहीं पानी वाली होली की बजाय गुलाल को प्रिफर किया जा रहा है। वहीं होली पर फ फाल्गुन गीतों की गूंज भी सुनाई देगी।'इस होली पर मुझे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जमकर मस्ती करनी है। आमतौर पर देखा जाता है कि हम होली के मौके पर यूं ही हजारों लीटर पानी बहा देते हैं। होली तो खुशियों का त्योहार है। इसके लिए अगर हम पानी नहीं खर्च करेंगे तो कहीं ना कहीं उन लोगों को फायदा होगा जो पानी की बूंद के लिए भी तरसते हैं.'-दीप्ती अरोड़ा, सर्विस पर्सन'होली मस्ती का त्योहार होता है पर केमिकल वाले कलर्स से स्किन को काफी नुकसान होते हैं ऐसे में मैं केवल हर्बल ही यूज करूंगी। मैंने तो होली के लिए टेशू के फूल भी मंगवाए हैं, उन्हें रात से ही पानी में भिगो दूंगी। ताकि के घर पर आने वालों के लिए रंग तैयार हो सके.'-सुनीता राठौर, वर्किंग वूमन

'हम तो होली हम कॉलोनी में ही फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी हमने होलिका दहन के समय फाल्गुन गीत गाकर होली सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है। इस मौके पर कॉलोनी की लेडीज और गल्र्स मौजूद रहेंगी। हम यहां रात में भी सेलिब्रेशन करेंगे। हमारे यहां होली के लिए हर्बल कलर्स ही यूज होते हैं.'-अंजलि शर्मा, हाउसवाइफएक बजे तक ही खेल सकेंगे रंग
होली को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंडे को इस संबंध में मीटिंग की गई और फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी सिटी ने एक अलग टीम तैयार की है। इस टीम में तेज तर्रार एसआई को रखा गया है जो पल-पल की हलचल पर नजर रखेंगे। एडीएम सिटी व एसपी सिटी अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। एडीएम सिटी देवेंद्र दीक्षित ने बताया कि रेड और यलो स्कीम के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी मजिस्ट्रेट सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स और वीडियो कैमरा के साथ ही ड्यूटी पर जाएंगे। एसपी सिटी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि होली के दौरान सिक्योरिटी के लिए 4 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी आरएएफ, घुड़सवार, 1500 लोकल पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। रूफ टॉप पर 12 कैमरे और 9 जगह बैरियर लगाए गए हैं। होली के दिन दोपहर 2 बजे तक शहर में हैवी व्हीकल्स की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा 1 बजे के बाद भी कोई रंग नहीं खेल सकेगा। कोई उल्लंघन करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।होली के मौके पर छोटी-मोटी घटनाओं से निपटने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेडी है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने एंबुलेंस, डॉक्टर्स और बेड से लेकर मेडिसिन तक की एक्स्ट्रा व्यवस्था कर रखी है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। विजय यादव ने बताया कि होली के लिए 4 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं हॉस्पिटल में पेशेंट्स की देख-रेख के लिए एक टीम भी बना दी गई है। यह टीम पेशेंट को ट्रीटमेंट से जुड़ी हर सुविधा मुहैया कराएगी। इतना ही नहीं हॉस्पिटल में एक्स्ट्रा बेड भी अवेलेबल कराए जा रहे हैं।खुद तैयार करें herbal colours और दोगुना करें होली का मजाहोली रंगों से खुशियां बिखेरने का त्योहार है। केमिकल कलर्स से इसका मजा क्यों खराब करें। जबकि हर्बल कलर्स से होली खेलकर हम इसकी खुशी को दोगुना कर सकते हैं। बस थोड़ी सी मेहनत और खर्चे में हर्बल कलर तैयार किए जा सकते हैं। ये स्किन के साथ-साथ एन्वायरमेंट फ्रेंडली भी होते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो सिंथेटिक कलर्स की वजह से आंखों में जलन, खुजली व पानी जैसी समस्या हो जाती है। कार्निया में अल्सर तक होने के चांसेज रहते हैं। इसलिए थोड़ा सा अलर्ट रहें।ऐसे तैयार करें हर्बल कलर्स लाल रंग: गुड़हल के फूलों को सुखाकर पीस लें। लाल रंग का हर्बल कलर तैयार हो जाएगा। वहीं अनार के छिलकों को पानी में उबाल कर छान लें। गीला लाल रंग तैयार हो जाएगा। इसके अलावा दो चम्मच लाल चंदन पाउडर को एक लीटर पानी में डालकर उबाल लें या फिर थोड़ा सा चूना और पांच छह चम्मच पिसी हल्दी को मिलाकर उबालें, लाल रंग तैयार हो जाएगा। गुलाबी रंग: चुकंदर या प्याज को काटकर उसे पानी में पूरी रात डाल दें। हर्बल गुलाबी रंग तैयार हो जाएगा। पीला रंग: अमलताश और गेंदे के फूलों को पानी में उबाल कर रात भर छोड़ दें। इसके बाद छान लें। रंग तैयार हो जाएगा। एक चम्मच हल्दी दो लीटर पानी में उबाल दें गाढ़ा पीला रंग आपके सामने होगा। हरा रंग: तीन चम्मच मेहंदी को एक लीटर पानी में मिलाएं। हरा रंग तैयार हो जाएगा। नारंगी रंग: टेसू के फूल को पानी में भिगोकर पीस लें।नीला रंग: शकरकंद के फूलों को सुखाकर पीस लें।'होली पर गुलाल व हर्बल कलर का ही यूज करना चाहिए। सिंथेटिक कलर से आंखों में जलन, सूजन के साथ एलर्जी की समस्या हो सकती है। आंखों में रंग जाने पर सादे पानी से धोएं। बिना डॉक्टर से पूछे कुछ यूज न करें.'-डॉ। रवीश अग्रवाल, फिजीशियन


बिजली नहीं होगी तब भी आएगा पानीजलकल डिपार्टमेंट होली को लेकर तैयार है। विभाग ने एक्स्ट्रा पानी की व्यवस्था कर रखी है। यानी बरेलियंस जमकर रंग खेल सकते हैं। डिपार्टमेंट ने सिटी में डेली कंज्यूम हो रहे 105 एमएलडी पानी के अलावा 30 परसेंट एक्स्ट्रापानी स्टोर कर रखा है। ताकि दिक्कत न हो। इतना ही नहीं जलकल डिपार्टमेंट इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट द्वारा सप्लाई होने वाली बिजली के भरोसे नहीं है। चीफ इंजीनियर आरवी राजपूत ने बताया कि बिजली न आने की कंडीशन में दो जेनरेटर का अरेंजमेंट किया गया है। इसके बावजूद किसी एरिया में प्रॉब्लम आती है तो रेजिडेंट्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।चार ambulance रहेंगी available Posted By: Inextlive