एलजी ने एक नया स्‍मार्टफोन लांच किया है. इस स्‍मार्टफोन में एक लेजर ऑटोफोकस कैमरा क्‍वाडकोर एचडी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन 2.5Ghz वाला प्रोसेसर और 2 जीबी रैम. आइए जानतें हैं इस डिवाइस के बारे में...


कैमरा है लेजर ऑटोफोकस वालाइस फोन में लेजर ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन का कैमरा ओआईएस प्लस और लेजर ऑटो फोकस से लैस है. कंपनी का दावा है कि इस कैमरे का आईआर लेजर रेंजफाइंडर ऑटोफोकस कैमरे को इन्सानी आंख से भी तेज बनाता है. इसके अलावा इस फोन के कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक ईमेज स्टेबलाइजेशन फीचर भी है. आएगा दो मेमोरी वर्जंस मेंयह स्मार्टफोन दो मेमोरी वर्जंस में अवेलेबल होगा. कंपनी ने स्टार्टिंग वर्जन को 16 इंटरनल जीबी और 2 जीबी रैम के साथ उतारा है. इसके साथ ही दूसरे वर्जन में इंटरनल मेमोरी 32 जीबी होगी. गौरतलब है कि कंपनी ने 32 जीबी वाले वर्जन के साथ 3 जीबी की रैम लगाई है. इन दोनों वर्जंस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट अवेलेबल है जिससे आप फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक इनक्रीज कर सकते हैं. प्रोसेसिंग स्पीड होगी सुपरफास्ट


इस फोन में प्रोसेसिंग स्पीड सुपरफास्ट होगी. कंपनी ने इस डिवाइस में स्नेपड्रेगन का टॉप वर्जन 801 लगाया है. प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.5Ghz है. जिससे आप इस फोन में हाईएंड गेम्स आसानी से खेल पांएगे. फोन दिखेगा स्लिम

कंपनी ने इस फोन की बेजल को काफी स्लिम कर दिया है जिससे यह डिवाइस काफी स्लिम लगती है. हालांकि इस फोन की विड्थ 8.9mm है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra