पटना से लोकमान्य तिलक तक जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. राजेन्द्र नगर टर्मिनल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली वाली 13201/13202 पटना -कुर्ला एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच से चलेगी.

patna@inext.co.in
PATNA: पटना से लोकमान्य तिलक तक जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. राजेन्द्र नगर टर्मिनल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली वाली 13201/13202 पटना -कुर्ला एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच से चलेगी. इस कोच की खासियत है कि यात्रा के दौरान झटके कम लगते हैं. साथ ही सफर आरामदायक होता है. दुर्घटना की भी आशंका कम रहती है. इसके अलावा प्रतीक्षा सूची में चल रहे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. स्लीपर कोच में 72 की जगह 80 बर्थ होंगे.

सेकेंड एसी में होंगे 54 बर्थ
एलएचबी से लैस पटना -कुर्ला एक्सप्रेस एक्सप्रेस रेक मंडल को उपलब्ध कराया जा चुका है. इस ट्रेन में एसी-3 में 72 और एसी -2 में 54 बर्थ होंगे. अब पटना-कुर्ला 180 से 200 किमी की रफ्तार से भी चल सकेगी. अधिकारियों की माने तो एलएचबी युक्त कोच संचालन जल्द ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल से किया जाएगा.

एलएचबी कोच से यह मिलेगा लाभ

-बड़े आकार कि रोलर के साथ खिड़की लगाई गई है. ताकि बाहर का नजारा अच्छा दिख सके.

-सभी सीटों के लिए इंटीग्रेटेड लैम्प वाले मॉडर्न डिजाईन के लगेज रैक उपलब्ध है.

-आवाज में कमी के लिए एंटी साउंड इंसुलेशन लगाया गया है.

-प्रत्येक कोच में गर्म खाना रखने की व्यवस्था की गई है.

-व्हील स्लाइड प्रोटेक्शन एवं इलेक्ट्रोनयूमेटिक ब्रेक सिस्टम लगाया गया है.

-आग से बचाव के लिए फायर रेटारडेंट मटेरियल लगाया गया है.

-प्रत्येक कोच में 4 इमरजेंसी खिड़कियों का प्रवधान किया गया है.

Posted By: Manish Kumar