Jamshedpur : सिटी में दिवाली की तैयारी जोर पकडऩे लगी है. दिवाली में धूम-धड़ाके के लिए डीसी ऑफिस में टेम्पररी फायर क्रैकर्स लाइसेंस के लिए धड़ाधड़ अप्लीकेशंस आ रहे हैं.

 
आ रहीं कई application              
डीसी ऑफिस के जेनरल सेक्शन में टेम्पररी फायर क्रैकर्स लाइसेंस के लिए डेली कई अप्लीकेशन्स आ रहे हैं। एसडीओ प्रेम रंजन ने बताया कि टेम्पररी फायर क्रैकर्स लाइसेंस डीसी द्वारा एलॉट किया जाता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई लाइसेंस की गाइड फॉलो नहीं करता है, तो उसका लाइसेंस एसडीओ द्वारा सीज किया जाता है। हाल ही में कुछ अप्लीकेशंस को सीज भी किया है। डीसी अमिताभ कौशल ने कहा कि 18 अक्टूबर से अप्लीकेशंस लेना स्टार्ट किया गया है और 26 अक्टूबर तक अप्लीकेशंस एक्सेप्ट किए जाएंगे।

200 रुपए का चालान
टेम्पररी फायर क्रैकर्स लाइसेंस के लिए 200 रुपए का चालान जमा कराया जा रहा है। इसके अलावा फॉर्म के साथ लाइसेंस होल्डर की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी सबमिट कराया जा रहा है। इसके बाद लाइसेंस अप्लीकेंट्स का गाइडलाइंस के अकॉर्डिंग इंस्पेक्शन किया जाएगा, तब जाकर उसे लाइसेंस एलॉट किया जाएगा।
दिवाली के ठीक तीन पहले से क्रैकर्स शॉप्स लगने स्टार्ट हो जाएंगे। इससे पहले शॉप लगाने की परमिशन अब तक नहीं दी गयी है। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक शॉप लगने से एक-दो दिन पहले सभी अप्लीकेंट्स को टेम्पररी लाइसेंस प्रोवाइड कर दिया जाएगा और ये लाइसेंस तीन दिन के लिए ही
वैलिड रहेगा।
tips for safety
शॉप में केवल 100 किलोग्राम हायर क्वालिटी फायर वर्क होने चाहिए, जबकि 500 किलोग्राम तक चायनीज पटाखे और फुलझडिय़ां रखी जा सकती हैं।
शॉप के पास डीसी द्वारा अप्रूव्ड फायर क्रैकर्स लाइसेंस होना मस्ट है। ये लाइसेंस डीसी के अप्रूवल के बाद डिपार्टमेंट ऑफ एक्सप्लोसिव (पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से रिवाइज्ड एक्सप्लोसिव रूल्स 2008 के तहत दिया जाता है। ये लाइसेंस तीन दिन के लिए वैलिड रहता है। लाइसेंस के लिए 200 रुपए का चालान जमा करना पड़ेगा।
Criteria for availing temprory fire cracker license are
एक्सप्लोसिव रूल्स-2008 के अकॉर्डिंग अगर कोई केवल 100 किलोग्राम तक अमोकर्स (टॉय पिस्टल द्वारा चलाये जाने वाले क्रैकर्स) और फुलझडिय़ां सेल करता है, तो उसे टेम्प्ररी लाइसेंस लेने की कोई जरूरत नहीं है। बशर्तें उसे सभी सेफ्टी मेजर्स फॉलो करने पड़ेंगे।
हाइयर क्वांटिटी में (100 किलोग्राम से ऊपर) मिक्स्ड फायर वर्क की सेलिंग के लिए डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर द्वारा टेम्पररी लाइसेंस ग्रांट किया जाता है।

एक्सप्लोसिव रूल्स-2008 के अकॉर्डिंग अगर कोई केवल 100 किलोग्राम तक अमोकर्स (टॉय पिस्टल द्वारा चलाये जाने वाले क्रैकर्स) और फुलझडिय़ां सेल करता है, तो उसे टेम्प्ररी लाइसेंस लेने की कोई जरूरत नहीं है। बशर्तें उसे सभी सेफ्टी मेजर्स फॉलो करने पड़ेंगे। हाइयर क्वांटिटी में (100 किलोग्राम से ऊपर) मिक्स्ड फायर वर्क की सेलिंग के लिए डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर द्वारा टेम्पररी लाइसेंस ग्रांट किया जाता है। टेम्पररी लाइसेंस होल्डर के पास पक्का शॉप (टेम्पररी शेड) होना जरूरी है। इस टेम्प्रोरी शेड फ्लोर एरिया 9-25 स्क्वायर किलोमीटर के बीच होना चाहिए। और ये किसी भी रेजिडेंसियल एरिये से काफी दूर होना चाहिए। एक क्लस्टर में 50 से ज्यादा शॉप्स नहीं होनी चाहिए। शॉप में आईएसआई अप्रूव्ड फायर फाइटिंग अरेंजमेंट्स मौजूद होने चाहिए। दिवाली के तीन दिन पहले से क्रैकर्स के शॉप्स लगने शुरू हो जाएंगे। सभी अप्लीकेंट्स को लाइसेंस प्रोवाइड कर दिया जाएगा।

एक-दो दिन पहले सभी अप्लीकेंट्स को टेम्पररी लाइसेंस प्रोवाइड कर दिया जाएगा और ये लाइसेंस तीन दिन के लिए हीवैलिड रहेगा.डॉ अमिताभ कौशल,
डीसी, ईस्ट सिंहभूम
Report by ; jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive