कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस में जमानत दे दी है। जमानत के बाद जब वो जेल से रिहा हुए थे तो उन्‍हें आर्मी की गाडि़यों में ले जाया गया था। ऐसे में नौ साल बाद जब ले. कर्नल पुरोहित ने अपनी सेना की वर्दी पहनी तो उनके चेहरे पर खुशी नजर आई।

नौ साल बाद पहनी वर्दी
मालेगांव ब्लास्ट में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कर्नल पुरोहित काफी खुश दिख रहे हैं। पुरोहित पिछवले नौ साल से मुंबई की तोलजा जेल में बंद थे। पिछले हफ्ते ही वे जेल से बाहर आए हैं। कर्नल पुरोहित को मालेगांव ब्लास्ट और कथित हिंदू आतंकवाद के मामलों में आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया था। मालेगांव ब्लास्ट में अभिनव भारत संगठन का नाम सामने आया था। जेल से आजाद होने के बाद कर्नल पुरोहित ने कहा था कि वे फिर से देश की सेवा करना चाहते हैं।
जेल से रिहा होने के बाद ज्वाइन की यूनिट
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद विशेष एनआईए अदालत ने उनकी रिहाई का आदेश जारी किया था। महाराष्ट्र के मालेगांव में में 29 सितंबर 2008 को हुए ब्लास्ट में सात लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान हमीदिया मस्जिद के पास रखी बाइक में धमाका हुआ था। अर्मी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पुरोहित जेल से रिहा होने के बाद अपनी यूनिट ज्वाइन करेंगे पर उन्हें कोई एक्टिव ड्यूटी नहीं दी जाएगी। महाराष्ट्र एंटी टेरेरिज्म स्क्वाड ने जब पुरोहित को गिफ्तार किया था उस समय वो मिलेट्री इंटेलीजेंस की एससीएलयू यूनिट में तैनात थे।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra