लाइफ में भी कई बार ऐसा होता है कि समस्याएं सामने से देखने पर बड़ी भारी-भरकम लगती हैं मानो उनसे पार पाना असंभव ही हो लेकिन जब हम उनका दूसरा पहलू देखते हैं तो वही समस्या आसान बन जाती है।

ऑफिस से थककर मां घर पहुंची थीं। वह आज काफी थक चुकी थीं, सो थोड़ी देर आराम करना चाहती थीं, लेकिन घर पहुंचते ही बेटी तरह-तरह के सवाल पूछने लगी। मां ने कहा, 'थोड़ी देर में बताती हूं, अभी मैं बहुत थक गई हूं।‘ लेकिन बेटी मानने को तैयार न थी। मां ने सोचा कि अगर बेटी को किसी और काम में उलझा दिया जाए तो मुझे आराम करने का मौका मिल जाएगा। उन्होंने एक पुरानी किताब उठाई और उसके पन्ने पलटने शुरू कर दिए। तभी उन्हें वल्र्ड मैप दिखा। उन्होंने वो पेज फाड़ा और बेटी को बुलाया। देखो ये वल्र्ड मैप है। मैंने इसे कई भागों में काट दिया है। तुम्हें इसे वापस से जोड़कर मैप तैयार करना है।

बेटी तुरंत मैप बनाने में लग गई। मां यह सोच कर खुश होने लगी कि अब वह आराम से दो—तीन घंटे सो सकती है। अभी पांच मिनट ही बीते थे कि बेटी दौड़ती हुई आयी और बोली, 'यह देखिए, मैंने मैप तैयार कर लिया है।‘ मां को आश्चर्य हुआ। मैप बिल्कुल सही था।

उन्होंने पूछा- 'तुमने इतनी जल्दी मैप कैसे जोड़ दिया। ये तो बहुत मुश्किल काम था।‘ बेटी ने कहा, 'नहीं मम्मा। ये तो बिल्कुल आसान था। आपने जो पेज दिया था, उसके पिछले हिस्से में बार्बी डॉल की तस्वीर थी। मैंने बस वो डॉल कंप्लीट कर दी और मैप अपने आप तैयार हो गया। ऐसा कहकर वो बाहर खेलने चली गई और मां सोचती रह गई कि जिस काम को वह इतना कठिन समझ रही थी, वो तो बेहद आसान था।

समस्याओं को दूसरे नजरिये से भी देखें


फ्रेंड्स, हमारी लाइफ में भी कई बार ऐसा होता है कि समस्याएं सामने से देखने पर बड़ी भारी-भरकम लगती हैं, मानो उनसे पार पाना असंभव ही हो, लेकिन जब हम उनका दूसरा पहलू देखते हैं, तो वही समस्या आसान बन जाती है। इसलिए जब कभी आपके सामने कोई समस्या आये तो उसे सिर्फ एक नजरिये से देखने की बजाय अलग-अलग दृष्टिकोण से देखिए। यकीन मानिए, ज्यादातर समस्याओं का समाधान बेहद आसान होता है, बस उसे देखने का नजरिया थोड़ा बदलना पड़ता है।

काम की बात


1. किसी समस्या को सिर्फ एक नजरिये से देखने की बजाय अलग—अलग दृष्टिकोण से देखें।

2. ज्यादातर समस्याओं का समाधान बेहद आसान होता है, बस उसे देखने का नजरिया बदलना पड़ता है।

 

अगर आप जीना चाहते हैं मनचाही जिंदगी, तो इस कहानी में है जवाब

अगर बार-बार असफल हो रहे हैं तो इस सच्ची कहानी से मिल सकती है जीत का मंत्र

 

Posted By: Kartikeya Tiwari