SASARAM/PATNA: सासाराम में 34 साल पहले हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को दो सहोदर भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। नासरिगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गांव में गोली मार कर जसरानो कुंवर की हत्या कर दी गई थी। कारण था पहले से चला आ रहा भूमि विवाद। सजायाफ्ता वीरेंद्र पांडेय और योगेंद्र पांडेय उसी गांव के निवासी हैं। रोहतास व्यवहार न्यायालय के फास्ट ट्रैक कोर्ट (दो) के जज रविंद्र मणि त्रिपाठी ने फैसला सुनाया। अदालत में समय से गवाहों की उपस्थिति नहीं होने के कारण मामले की सुनवाई में काफी समय लग गया। अपर लोक अभियोजक धनजी तिवारी यही कारण बता रहे.सन् 1984 में 29 मार्च को शाम सात बजे नंदकुमार पांडेय पडुरी स्थित अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। वहां पहुंचे वीरेंद्र और योगेंद्र उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। बीच-बचाव करने आई नंदकुमार की मां जसरानो कुंवर को उन दोनों ने अपनी रायफल से गोली मार दी। नंदकुमार पांडेय जान बचा कर भागे। वीरेंद्र ने गोली दागी। वह गोली उनकी जांघ में लगी।

Posted By: Inextlive